उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला मीडिया प्रभारी बने बृजेश पोरवाल , सुशील सम्राट

इटावा -उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के दो जिला मीडिया प्रभारी का ऐलान किया गया और टीम का विस्तार किया गया संतोष सिंह चौहान के द्धारा अपनी टीम का विस्तार करते हुए जिले में दो मीडिया प्रभारी नियुक्त किये गए जिसमें बृजेश पोरवाल एवं सुशील सम्राट को महत्वपूर्ण कार्य सोंपा गया उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ने कहा कि जनपद में 121 सदस्य टीम काम कर रही है जिसमें दो मीडिया प्रभारी आज, बनाए गए हैं जिससे कि जनपद में मीडिया का कार्य प्रत्येक तहसील पर सुचारू रूप से हो सके, जिससे कि जिले में और नगर में कहीं भी कोई समस्या हो वह उजागर हो सके , और उसका निवारण जल्द से जल्द किया जा सके जिससे कि व्यापारियों को पूरा लाभ पहुंचे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश उपाध्यक्ष एमपी सिंह तोमर, जिला वरिष्ठ महामंत्री हरि गोपाल शुक्ला, जिला महामंत्री रमेश यादव जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनीत कुमार पांडे, जिला उपाध्यक्ष शरद वाजपेई, शैलेंद्र सिंह राजावत , शहर अध्यक्ष ओम रतन कश्यप, महिला जिला अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी कुशवाहा,सोमेश अवस्थी, जिला मंत्री इश्तियाक कुरैशी, एसपी सिंह तोमर, रौनक सिंह चौहान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे

Please follow and like us:
Pin Share