इंदौर-दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के तत्वावधान में प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देते हुए सदस्यों ने कपड़े से निर्मित पैकिंग थैलियो का किया वितरण श्री महावीर जी अतिशय क्षेत्र में एवं महावीर जी रेलवे स्टेशन प्रांगण में गोल सर्कल छतरी के अंदर लगने वाली भगवान महावीर की विशाल प्रतिमा के निर्माण स्थल का किया निरीक्षण दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने । फेडरेशन के राष्ट्रीय मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारीयो ने आज जैन धर्म वर्तमान शासन नायक 24 वे तीर्थंकर के नाम से विभिन्न प्रकार के 24 पौधे रेलवे स्टेशन प्रांगण में स्थित बगीचे में अपने अपने कर कमलों से लगाएं। तथा इस अवसर पर उपस्थित सभी राष्ट्रीय एवं रिजन पदाधिकारियों ने रेलवे स्टेशन प्रांगण में नव निर्माणाधीन गोल सर्किल के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप गंगापुर सिटी के पदाधिकारीयों ने सभी फेडरेशन के राष्ट्रीय व रीजन पदाधिकारीयों एवं देश के विभिन्न जगह आए सदस्यों का माला व दुपट्टा पहना कर तिलक लगाकर स्वागत सम्मान किया। इस अवसर पर ग्रुप के राष्ट्रीय कार्य कारणी के सदस्य नरेंद्र जैन ने उपस्थित जनों को बताया कि अमृत भारत स्टेशन स्कीम के तहत श्री महावीर जी रेलवे स्टेशन पर लगभग 15 करोड रुपए के विकास कार्य चल रहे हैं इसी योजना के तहत रेलवे स्टेशन प्रांगण में बंसी पहाड़पुर की पत्थरों से बनी कलात्मक छतरी के अंदर भगवान महावीर की ब्रॉन्ज मेडल की विशाल प्रतिमा गोल सर्कल के अंदर विराजित की जाएगी। रेलवे स्टेशन परिसर में भव्य छतरी का निर्माण कार्य चल रहा है निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है इसका कार्य में जयपुर के मूर्तिकार संतोष शर्मा जैन समाज के प्रसिद्ध वास्तुकार राज कुमार कोठारी के निर्देशन में चल रहा है। फेडरेशन पदाधिकारियों एवं उपस्थित सदस्यों ने रेलवे स्टेशन प्रांगण में भगवान महावीर जी की विशाल प्रतिमा सर्किल के अंदर विराजमान करने की योजना के लिए रेल प्रशासन एवं रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया । इस अवसर पर दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन एवं महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित राधा कासलीवाल फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोहर झांझरी, , राष्ट्रीय महासचिव इंजी. विनय जैन राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष अश्विन कासलीवाल एवं पूर्व अध्यक्ष राकेश विनायका इंदौर रीजन अध्यक्ष प्रदीप चौधरी संजय पापड़ी वाल सुशील पांड्या मुकेश बाकलीवाल डीके जैन डीएसपी आशीष जैन भुपेंद्र जैन नवीन जैन उज्जैन एवं राजस्थान रीजन जयपुर के निवर्तमान अध्यक्ष तथा फेडरेशन के अतिरिक्त महासचिव राजेश बड़जात्या, राष्ट्रीय कार्य अध्यक्ष यश कमल अजमेरा, फेडरेशन के प्रचार सचिव तथा शाबाश इंडिया के संपादक राकेश गोदिका, दिगंबर जैन फेडरेशन के मिडिया प्रभारी प्रभारी राजेश जैन दद्दू के अनुसार दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के बैनर तले श्री महावीर जी चमत्कार जी सवाई माधोपुर की धार्मिक यात्रा के दौरान 400 से अधिक ग्रुप सदस्यों का अतिशय क्षेत्र श्री महावीरजी आगमन हुआ। कार्यक्रम के दौरान श्री महावीर जी मैं मुख्य बाजार में बड़े मंदिर तक जिनेंद्र प्रभु को पालकी में विराजमान कर बेंड बाजों के साथ विशाल श्रीजी की शोभायात्रा निकाली शोभायात्रा में पुरुष वर्ग स्वेत वस्त्र एवं महिला सदस्यों ने पीली साड़ी में शोभायात्रा में शामिल होकर बड़े भक्ति के साथ बड़े मंदिर में श्रीजी का अभिषेक शांति धारा कर संगीत मय महावीर विधान मंडल पूजन किया गया। एवं शोभायात्रा के अवसर पर प्लास्टिक मुक्त भारत का संदेश देते हुए सोशल ग्रुप के सदस्यों ने कपड़े से निर्मित पैकिंग की थैलियो का निःशुल्क वितरण किया। सायंकाल श्री जी की भव्य आरती फेडरेशन एवं ग्रुप सदस्यों द्वारा पश्चात रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ भव्य आयोजन कार्यक्रम प्रभारी यश कमल अजमेरा तथा राजेश बड़जात्या ने बताया कि 14 सितंबर को सवाई माधोपुर स्थित चमत्कार जी के दर्शन तथा वन्य जीव सफारी का भ्रमण कर रात्रि में सभी सदस्य ट्रेन से वापस इंदौर पहुंचे।
यात्रा के दौरान श्री महावीर जी में निकली श्री जी की पालकी शोभा यात्रा
