इंदौर-दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के नेतृत्व में 400 दंपति सदस्यों की श्री महावीर जी की त्रिदिवसीय यात्रा आज शाम को रेल द्वारा प्लेटफार्म नं पांच से 400 पदाधिकारी एवं सदस्यों की छोटी तीर्थ यात्रा सम्पन्न होगी
दिनांक 12 सितंबर से 15 सितंबर को आयोजित की गयी है, जिसमें देश भर के विभिन्न स्थानों से लगभग 400 सदस्यों का जत्था सम्मिलित हो रहा है फेडरेशन के मिडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ने बताया कि यह यात्रा में फेडरेशन के राष्ट्रीय पदाधिकारी अमित जी कासलीवाल परिवार इस यात्रा के संघपति बनकर यात्रा में परिवार सहित यात्रा में चल रहे हैं।
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के तत्वावधान में त्रिदिवसीय महावीर जी रणथंबोर सवाई माधोपुर
