स्वदेशी अपनाकर स्थानीय उद्योगो को प्रोत्साहन देकर देश की अर्थव्यवस्था को दें मजबूती – श्याम मोहन दुबे

इटावा-भाजपा कार्यालय मे क्षेत्रीय सह-संयोजक व्यापार प्रकोष्ठ स्वदेशी जनजागरण अभियान के अन्तर्गत जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता की अध्यक्षता में व व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक अलोक गुप्ता उर्फ़ कल्लू के संयोजन में व्यापारियों की जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया।कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए कानपुर-बुंदेलखंड क्षेत्र व्यापार प्रकोष्ठ के सह-संयोजक श्याम मोहन दुबे ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के महत्वकांक्षी आत्मनिर्भर भारत अभियान के आह्वान को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ उत्तर प्रदेश द्वारा “स्वदेशी जनजागरण अभियान” के चलाया जा रहा हैं।
इस अभियान के माध्यम से व्यापारियों से आग्रह किया जा रहा है कि वे स्वयं, अपने परिवार और ग्राहकों को स्वदेशी वस्तुओं के उपयोग के लिए प्रेरित करें, ताकि देश की अर्थव्यवस्था मजबूत हो और स्थानीय उद्योगों को प्रोत्साहन मिल सके।अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी पीएम नरेंद्र मोदी की कूटनीति चर्चा का विषय बनी हुई है। चीन में हुए शिखर सम्मेलन के दौरान भारत के प्रधानमंत्री ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ महत्वपूर्ण मुलाकात की। इन बैठकों से वैश्विक राजनीति में भारत की बढ़ती भूमिका स्पष्ट हो गई है। बताया जा रहा है कि इस कूटनीतिक सक्रियता से अमेरिका असमंजस में है, राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप लगातार ट्वीट कर सफाई देने को मजबूर हैं।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया ने स्वदेशी उत्पादों के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वदेशी अपनाने से देश की अर्थव्यवस्था मजबूत होगी। इससे स्थानीय व्यापारियों और कारीगरों को सीधा लाभ मिलेगा।
इस अभियान में भाजपा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ हीट स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग के लिए उनके हस्ताक्षर करवा रहे हैं।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने जन जागरण अभियान शुरू करते हुए कहा कि अमेरिका द्वारा भारत पर टैरिफ बढ़ाये जाने के बाद स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग के लिए भाजपा ने जन जागरण अभियान की शुरुआत की है। विदेशी वस्तुओं पर निर्भरता कम करनी होगी। स्थानीय उद्योगों, कारीगरों और उद्यमियों को मजबूत करना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करना है।
कार्यक्रम में मौजूद व्यापारियों और नागरिकों ने विदेशी वस्तुओं की जगह देश में निर्मित उत्पादों का प्रयोग करने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इस तरह वे राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देंगे।कार्यशाला का कुशल संचालन जिला मंत्री जितेंद्र गौड़ ने किया।कार्यशाला में प्रमुख रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता, मुख्य अतिथि श्याम मोहन दुबे, व्यापार प्रकोष्ठ जिला संयोजक अलोक उर्फ़ कल्लू गुप्ता, सह-संयोजक अजय गुप्ता, संतोष राठौर, रवि पोरववाल, संतोष चौहान, धर्मेंद्र जैन, कृष्ण मुरारी गुप्ता, पंकज कुशवाहा, ऋषभ पोरवल, ममता दुबे, गुड्डी वाजपेयी, पूजा श्रीवास्तव, नरेंद्र सिंह, नरोत्तम सिंह, रोहित शर्मा, आनंद शर्मा, नितीश सक्सेना, अतुल पोरवल, शिवा गुप्ता, हिमांशु गुप्ता, शांति स्वरुप गुप्ता सहित व्यापारी बंधु उपस्थित रहें।

Please follow and like us:
Pin Share