गाँवों के विकास के लिये महत्वपूर्ण टूल है पंचायत उन्नति सूचकांक – कलेक्टर श्रीमती चौहान

ग्वालियर 10 सितम्बर 2025/ पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई 1.0) में पहले 10 स्थान पर रहीं जिले की 10 ग्राम पंचायतों को नगद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही 10 ग्राम पंचायतों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव व उपाध्यक्ष श्रीमती प्रियंका सिंह, कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान व जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री कुमार सत्यम ने बुधवार को बाल भवन में आयोजित हुए कार्यक्रम में यह पुरस्कार प्रदान किए। ग्राम पंचायतों से जुड़े विभागों के अधिकारियों को भी पोर्टल पर जानकारी फीड करने का प्रशिक्षण भी इस कार्यक्रम में दिया गया।
कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान ने इस अवसर पर कहा कि ग्राम पंचायत के समग्र विकास के लिये पंचायत उन्नति सूचकांक अत्यंत महत्वपूर्ण टूल है। उन्होंने कहा ग्राम स्वराज को धरातल पर उतारने का दायित्व सरपंच, पंचायत राज संस्थाओं के अन्य पदाधिकारियों पर होता है। इसलिये ग्राम पंचायत सरपंच व सचिव गंभीरता से लें। इस सूचकांक में ग्राम पंचायत में उपलब्ध संसाधन व संसाधनों की आवश्यकता, स्वास्थ्य सेवायें, रोजगार व कृषि उत्पादकता सहित अन्य आर्थिक संकेतक एवं लैंगिक समानता इत्यादि सामाजिक संकेतक शामिल होते हैं। इसलिये पीएआई (पंचायत एडवांसमेंट इंडेक्स) पोर्टल पर सही-सही जानकारी अपलोड करें। कलेक्टर ने प्रसन्नता जाहिर की कि जिले की जिन ग्राम पंचायतों को आज सम्मानित किया गया है, उन्होंने बारीकी से जानकारी अपलोड की है। उन्होंने ग्राम पंचायतों के विकास से जुड़े विभागों के अधिकारियों को भी इस डाटा का समय से सत्यापन करने के निर्देश दिए।
पहले 20 स्थान पर रहीं इन ग्राम पंचायतों को मिले नकद व सांत्वना पुरस्कार
पंचायत उन्नति सूचकांक (पीएआई 1.0) में जानकारी फीड करने में पहले स्थान पर रही भितरवार जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत पुरी को 11 हजार रूपए का नकद पुरस्कार प्रदान किया। दूसरे स्थान पर रहीं इसी जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मैना व तीसरे स्थान पर रही पंचायत बनवार को क्रमश: 7100 व 5100 रूपए का पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा 7 ग्राम पंचायतों को 2100 – 2100 रूपए का पुरस्कार दिया गया। इनमें भितरवार की ग्राम पंचायत बरौआ, किशनपुर, भौरी व पचौरा, डबरा की ग्राम पंचायत जौरासी व जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत दिलारा व आरोली शामिल हैं।
इनके अलावा जिले की 10 ग्राम पंचायतों को सांत्वना पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए। इनमें भितरवार जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत मऊछ, करहिया, खेरवाया, दौलतपुर व इकहरा शामिल हैं। इसके अलावा घाटीगाँव के कैंथा, तालपुरा व उम्मेदगढ़, डबरा की लोहगढ़ व सालवई व जनपद पंचायत मुरार की ग्राम पंचायत रसीदपुर को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।
Please follow and like us:
Pin Share