मुरैना ज्ञानतीर्थ क्षेत्र पर वार्षिक महामस्तकाभिषेक 14 को भगवान आदिनाथ के जयकारों से गूंजेगा ज्ञानतीर्थ

मुरैना (मनोज जैन नायक) जैन उपासना स्थल ज्ञानतीर्थ में वार्षिक महामस्तकाभिषेक का आयोजन रविवार 14 सितम्बर को होने जा रहा है ।
श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन ज्ञानतीर्थ के अध्यक्ष योगेश जैन (खतौली वाले) दिल्ली ने जानकारी देते हुए बताया कि दसलक्षण पर्व की समापन बेला में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी परम पूज्य सराकोद्धारक आचार्यश्री ज्ञानसागरजी, आचार्यश्री ज्ञेयसागरजी, आचार्यश्री आर्जवसागरजी महाराज, गणिनी आर्यिका आर्षमति माताजी, आर्यिकाश्री सुज्ञानमति माताजी, आर्यिकाश्री दयामति माताजी के आशीर्वाद एवं मुनिश्री विलोकसागरजी एवं मुनिश्री विबोधसागरजी महाराज के पावन सान्निध्य में रविवार 14 सितम्बर को दोपहर 01 बजे से श्री ज्ञानतीर्थ जिनालय में भगवान आदिनाथ स्वामी का महामस्तकाभिषेक का आयोजन होने जा रहा है ।
पूज्य गुरुदेव आचार्यश्री ज्ञानसागरजी महाराज की शिष्या ब्रह्मचारिणी बहन मंजुला दीदी के मंगल निर्देशन में सम्पन्न होने जा रहे महामस्तकाभिषेक महोत्सव में प्रतिष्ठाचार्य संजय शास्त्री (सिहोनिया वाले) सभी धार्मिक क्रियाओं और अनुष्ठानों को मंत्रोच्चारण के साथ सम्पन्न कराएंगे। आयोजन में भजन गायक एवं संगीतकार मनीष जैन एंड पार्टी द्वारा जैन भजनों पर भक्तिमय कार्यक्रम प्रस्तुत किया जाएगा । कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन हेतु पुनीत जैन वरैया को मुख्य संयोजक एवं अनिल जैन बरैया को संयोजक मनोनीत किया गया है । इस पावन अवसर पर संपूर्ण भारतवर्ष से सैकड़ों की संख्या में गुरुभक्तों के आगमन को देखते हुए आवास एवं भोजन संबंधी सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है । कार्यक्रम पश्चात आगंतुक सभी लोगों के लिए वात्सल्य भोज की व्यवस्था रखी गई है ।
ज्ञानतीर्थ क्षेत्र कमेटी, ज्ञानतीर्थ क्षेत्र महाआराधक परिवार, सकल जैन समाज मुरैना ने सभी साधर्मी बंधुओं से अधिकाधिक संख्या में महोत्सव में उपस्थित होने की अपील की है ।

Please follow and like us:
Pin Share