जेल से रिहा होने के बाद सभी कांग्रेसी नेता कचहरी के अधिवक्ताओं से मिले

इटावा-जेल मे बन्द कांग्रेसी नेता कल रिहा होने के बाद कचहरी पहुंचे वहां एडवोकेट पल्लब दुबे के साथ डीबीए हॉल में डीबीए अध्यक्ष अनिल कुमार गौर महामंत्री देवेंद्र पाल से मिले और उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। बताते चलें कि पूर्व कांग्रेस शहर अध्यक्ष एडवोकेट पल्लव दुवे के समर्थन में अधिवक्ता एक होकर सामने आए। उन्होंने अपने अधिवक्ता साथी का खुले मन से सहयोग एवं समर्थन किया उन्होंने न सिर्फ कांग्रेस नेताओं सहयोग किया बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने में संघर्षरत कांग्रेसियों की भरपूर मदद की। इसके लिए कांग्रेस पार्टी उनका हृदय से आभार व्यक्त करती है।। इसी क्रम में जब सभी कांग्रेसी नेता रिहा हो गये। तो डी०वी०ए. अध्यक्ष अनिल गौर महामन्त्री देवेन्द्र पाल सहित कचहरी के सैकड़ों अधिवक्ताओं से जाकर मिले और उनका अभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद राशिद, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष मलखान सिंह यादव, पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष पल्लव दुबे, पीसीसी मेंबर कोमल सिंह कुशवाहा, पीसीसी मेंबर प्रशांत तिवारी, पीसीसी मेंबर आलोक यादव,ज़िला महासचिव अंबुज त्रिपाठी, जिला प्रवक्ता वाचस्पति द्विवेदी जिला प्रवक्ता प्रेरणा, ज़ुबैरी, प्रवक्ता ललित दुबे,प्रदीप द्विवेदी, नरेंद्र यादव सहित तमाम कांग्रेसी नेता अधिवक्ताओं के बस्ते पर जा जाकर मिले और उन्हें सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।इस पूरे प्रकरण में बढ़-चढ़कर सहयोग करने में डीबीए अध्यक्ष एड.अनिल गौर, पूर्व जिला शासकीय अधिवक्ता संजय दुबे, डीबीए महामंत्री देवेंद्र पाल, बचाव पक्ष के अधिवक्ता सिद्धार्थ शंकर दीक्षित,एड मनोज शाक्य एड.रवि तिवारी एड. अवनीश शर्मा. एड.विष्णु कांत मिश्रा एड. कुलदीप नारायण त्रिपाठी, एड.प्रशांत दुबे, एड. हंसमुखी शंखवार,एड.गोपाल बाजपेई,एड.योगेश पांडे, एवं अक्षय पाल आदि के साथ-साथ पत्रकार एम.यू. ज़ुबैरी कम्युनिस्ट पार्टी से कामरेड प्रेम शंकर भी रहे। कचहरी के समस्त अधिवक्तगणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही इसलिए इनके साथ-साथ अन्य और भी अधिवक्ताओं से मिलकर सभी कांग्रेसी नेताओं ने उनका धन्यवाद और आभार व्यक्त किया।

Please follow and like us:
Pin Share