अंबाह। स्थानीय दिगंबर जैन सोशल ग्रुप की शाखा ने जैन रत्न प्रदीप कुमार सिंह कासलीवाल जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। प्रदीप जी, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फ़ेडरेशन के संस्थापक अध्यक्ष और समाज के सशक्त नेतृत्वकर्ता थे,
अध्यक्ष अमित जैन टकसारी ने कहा कि प्रदीप जी की नेतृत्व क्षमता, दूरदर्शिता और संगठन कौशल केवल इंदौर ही नहीं, बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का विषय रहे। उन्होंने सोशल ग्रुप फ़ेडरेशन के माध्यम से हर दो वर्ष में नए नेतृत्व को अवसर देकर युवाओं को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का अद्वितीय कार्य किया। वे वास्तव में दिगम्बर जैन समाज के किंगमेकर थे।कुलदीप जैन ने बताया कि प्रदीप जी ने पंद्रह से अधिक संस्थाओं में सक्रिय योगदान दिया, जिनमें तीर्थ उद्धार और अन्य पावन कार्य भी शामिल थे। भले ही वे सिविल इंजीनियर थे, लेकिन उनकी महारत सोशल इंजीनियरिंग में थी—हर व्यक्ति की क्षमता को पहचान कर समाज सेवा में उसका सदुपयोग करना उनका विशेष गुण था। आज 35,000 से अधिक परिवारों वाला दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फ़ेडरेशन उनके नेतृत्व और समर्पित साथियों की मेहनत का परिणाम है। उनके प्रयासों के लिए देश के आचार्य भगवंत, मुनि श्री, आर्यिका माताजी और भट्टारक स्वामी सहित सभी का आशीर्वाद प्राप्त था।
पुण्यतिथि के अवसर पर अंबाह में आयोजित कार्यक्रम में स्थानीय दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ने प्रदीप जी का पुण्य स्मरण किया। इस दौरान अध्यक्ष अमित जैन और महामंत्री कुलदीप जैन ने समाज सेवा के कार्यों को निरंतर आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। उपस्थित समाज के लोगों ने प्रदीप जी की शिक्षा, आदर्श और समर्पण को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज को और अधिक सशक्त बनाने का प्रण लिया।
कपिल जैन केपी,आकाश जैन ने कहा प्रदीप जी केवल मार्गदर्शक नहीं, बल्कि सच्चे शिक्षक भी थे। संयोग देखिए कि उन्होंने 5 सितंबर 2020, शिक्षक दिवस को ही हमें सदा-सदा के लिए छोड़ दिया था वे बिना किसी भेदभाव के समाज सेवा की परीक्षा में सही मार्गदर्शन और निष्पक्ष परिणाम देने वाले शिक्षक थे। अब यह परीक्षा हमको देनी है
उनकी शिक्षा, आदर्श और समर्पण हम सभी के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत रहेगा। उनकी संस्था को निर्बाध रूप से तेज गति से आगे बढ़ते हुए समाज को सशक्त बनाना ही उनके प्रति हमारी आदर्श श्रद्धांजलि होगी।