शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटन की जाने हेतु पात्र संस्थाओं से ऑनलाईन आवेदन 12 सितम्बर तक आमंत्रित

भिण्ड 02 सितम्बर 2025/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अनुविभाग भिण्ड ने बताया है कि जनपद पंचायत भिण्ड जिला भिण्ड में पंचायत बबेडी, दबोहा एवं विलाव में शासकीय उचित मूल्य दुकान आवंटन की जाने हेतु पात्र संस्थाओं से निर्धारित प्रारूप में ऑनलाईन आवेदन दिनांक 03 सितम्बर 2025 से 12 सितम्बर 2025 तक आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन विभाग की वेबसाईट mrationmitra.nic.in पर किये जा सकेंगे। शासन निर्देशों के तहत मध्यप्रदेश सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की उप धारा (I) के अंतर्गत वर्गीकृत प्राथमिक कृषि सहकारी समिति/आदिम जाति समिति/बृहत्ताकार समिति, विपणन सहकारी समिति, उत्पादक सोसायटी, संसाधन सोसायटी, बहुप्रयोजन सोसायटी, महिला स्व सहायता समूह, सयुक्त वन प्रबंधन समिति आवेदन करने हेतु पात्र रहेंगी।
पात्र संस्थायें आवेदन की अर्हतायों की अधिक जानकारी के लिये संबंधित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय एवं सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी से संपर्क करें।

Please follow and like us:
Pin Share