भिण्ड 02 सितम्बर 2025/मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित हुई जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत भिण्ड श्री सुनील दुबे ने जिले के विभिन्न अंचलों से अपनी समस्याओं का आवेदन लेकर आये 50 आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर अपर कलेक्टर श्री एल.के. पाण्डेय एवं संयुक्त कलेक्टर श्री राजन बी नाडिया द्वारा भी आवेदकों की समस्याओं पर जनसुनवाई की गई।
जनसुनवाई में जनसुनवाई के दौरान फरियाद लेकर आने वाले वार्ड नंबर 16 खटीक खाना भिण्ड के निवासी श्री लियाकत अली पुत्र मौज अली द्वारा दिव्यांगता के कारण दैनिक दिनचर्या के कामों में होने वाली परेशानी के बारे में अवगत कराया गया। जिस पर अपर कलेक्टर ने श्री लियाकत अली की परेशानियों को गंभीरतापूर्वक सुनते हुये तत्काल संज्ञान लेकर सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित कर मौके पर ही तत्काल बैसाखी उपलब्ध कराई। अपनी समस्या का निराकरण हो जाने पर श्री लियाकत अली ने जिला प्रशासन के प्रति आभार जताया।
जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर ने गंभीर बीमारी से संबंधित इलाज, विद्युत बिलों में सुधार, हैण्डपंपों का संधारण, पेंशन, सड़क दुघर्टना सहायता, हितग्राही मूलक योजनाओं, बीपीएल राशन कार्ड एवं जमीन पर कब्जा से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके संबंध में आवेदक को भी कार्यवाही से अवगत कराने के निर्देश भी दिए।