कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में 97 लोगों की हुई सुनवाई

ग्वालियर 20 जनवरी 2026/ कलेक्ट्रेट में हुई जन-सुनवाई में इस बार 97 लोगों की सुनवाई हुई। अपर जिला दण्डाधिकारी श्री सी बी प्रसाद सहित जिला प्रशासन के अन्य अधिकारियों ने एक – एक कर सभी आवेदकों की समस्यायें सुनीं और आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय की।
मंगलवार को कलेक्ट्रेट की जन-सुनवाई में प्राप्त हुए 97 आवेदनों में से 45 आवेदन दर्ज किए गए। शेष 52 आवेदन संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों को सीधे ही निराकरण के लिये दिए गए। सभी अधिकारियों को समय-सीमा में आवेदनों का निराकरण करने के निर्देश दिए गए हैं। जन-सुनवाई में राजस्व, नगर निगम, बिजली, पुलिस इत्यादि से संबंधित समस्यायें प्राप्त हुईं। जमीन संबंधी समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश सभी एसडीएम व तहसीलदारों को दिए गए हैं। नगर निगम क्षेत्र की बुनियादी सुविधाओं से संबंधित समस्याओं को तत्परता से निराकृत करने की हिदायत भी नगर निगम के अधिकारियों को दी।
Please follow and like us:
Pin Share