इटावा- प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में मंदिर ध्वस्तीकरण पर सरकार की चुप्पी के खिलाफ फूटा जनाक्रोश, मणिकर्णिका घाट पर हमला हिंदू आस्था पर सीधा हमला है यह वक्तव्य आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष संजीव शाक्य ने कहा कि विकास के नाम पर इतिहास और परंपरा मिटा रही है भाजपा, आस्था से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपा और मांग की।मणिकर्णिका घाट पर तोड़े गए सभी प्राचीन मंदिरों का तत्काल पुनर्निर्माण कराया जाए।मंदिर ध्वस्तीकरण के आदेश देने वाले अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।भविष्य में किसी भी धार्मिक स्थल के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए। विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से संजीव शाक्य जिला अध्यक्ष, वरिष्ठ नेत्री पूर्व जिला महासचिव श्रीमती रिचा कुशवाह, मनोज यादव जिला उपाध्यक्ष, गिरजेश कुमार जिला सचिव, हेमंत कुमार जिला सचिव,रामदत्त यादव विधानसभा अध्यक्ष, अशोक कुमार यादव विधानसभा अध्यक्ष, अवनीश कुमार जिला उपाध्यक्ष,अंकुर कुमार जिला उपाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मणिकर्णिका घाट पर प्राचीन मंदिरों को तोड़े जाने के विरोध में आम आदमी पार्टी का प्रदेशव्यापी प्रदर्शन

