भिण्ड 20 जनवरी 2026/ आज मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी भिण्ड डॉ. जे.एस. यादव द्वारा स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट जिला अस्पताल भिण्ड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएनसीयू के समस्त प्रमुख इंडिकेटर्स की विस्तार से समीक्षा की गई।
सीएमएचओ भिण्ड द्वारा नवजात शिशुओं की भर्ती, उपचार, डिस्चार्ज, रेफरल, मृत्यु दर, बेड ऑक्यूपेंसी, उपकरणों की कार्यशीलता तथा रिकॉर्ड संधारण का अवलोकन किया गया। साथ ही गुणवत्ता सुधार एवं सेवाओं को सुदृढ़ करने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आर.एन. राजोरिया एवं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. गौरव भटनागर उपस्थित रहे।
सीएमएचओ भिण्ड डॉ. यादव द्वारा विशेष रूप से डिस्चार्ज के बाद नवजात शिशुओं के फॉलो-अप को बढ़ाने पर जोर दिया गया तथा निर्देश दिए गए कि हाई-रिस्क शिशुओं का नियमित एवं समयबद्ध फॉलो-अप सुनिश्चित किया जाए, जिससे नवजात मृत्यु दर में कमी लाई जा सके। साथ ही सभी इंडिकेटर्स की निरंतर मॉनिटरिंग एवं डेटा की सटीक रिपोर्टिंग के निर्देश भी दिए गए। निरीक्षण का उद्देश्य एसएनसीयू में गुणवत्तापूर्ण नवजात स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक प्रभावी बनाना रहा।
सीएमएचओ भिण्ड ने एसएनसीयू का किया निरीक्षण

