भिण्ड 02 सितम्बर 2025/प्राचार्य डाइट भिण्ड ने बताया है कि कलेक्टर भिण्ड के निर्देशानुसार जिला अन्तर्गत समस्त अशासकीय डी.एल.एड. महाविद्यालयों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शांतिकिशोर शिक्षा महाविद्यालय, माँ गायत्री कालेज, माँ कृष्णा डी.एड. महाविद्यालय, पातीरम डी.एड. महाविद्यालय, पातीरम शिक्षा इंस्टीट्यूट ऑफ शिक्षा महाविद्यालय, एबीवीएम ग्रुप ऑफ कॉलेज, एबीवीएम कॉलेज ऑफ एजुकेशन महाविद्यालय, नियमानुसार संचालित नहीं पाए गए। किसी भी महाविद्यालय में छात्र और अकादमिक स्टाफ उपस्थित नहीं मिला, ना ही प्रयोगशाला व पुस्तकालय सुचारु रूप से संचालित पाए गए।
प्रवेश प्रक्रिया से संबंधित व अन्य महाविद्यालय के संचालन हेतु आवश्यक दस्तावेज प्राचार्य डाइट भिण्ड द्वारा मांगे जाने पर उपलब्ध नहीं कराए गए। पातीरम डी.एड. महाविद्यालय में 3 पाठ्यक्रम संचालित होना बताया गया जो कि एक ही बिल्डिंग में संचालित हैं।कन्हैया महाविद्यालय के पास कोई बिल्डिंग नहीं थी किसी दूसरे पाठ्यक्रम की बिल्डिंग पर महाविद्यालय के नाम का बैनर लगा हुया पाया गया।
उक्त महाविद्यालयों के विरुद्ध कलेक्टर भिंड के माध्यम से माध्यमिक शिक्षा मण्डल को प्रस्ताव भेजा जाएगा।