जन सुरक्षा अभियान के तहत शिविरों का आयोजन जारी, उटीला में लगा शिविर

ग्वालियर 29 अगस्त 2025/ ग्वालियर जिले में जन सुरक्षा अभियान के तहत विभिन्न ग्राम पंचायतों में विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना है। यह शिविर 30 सितंबर तक जारी रहेंगे। इस क्रम में शुक्रवार 29 अगस्त को सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया की उटीला ब्रांच द्वारा ग्राम पंचायतों में जन सुरक्षा शिविरों और वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शिविरों के माध्यम से प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) खातों का खुलवाना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) में नामांकन अटल पेंशन योजना (APY) में पंजीकरण जनधन खातों में Re-KYC की प्रक्रिया पूर्ण करना उटीला में आयोजित हुए शिविर में वित्तीय साक्षरता का प्रचार-प्रसार किया गया। शिविर कि अध्यक्षता एलडीएम ग्वालियर द्वारा की गई। साथ ही सभी ग्रामवासियों को केसीसी, खाता खोलना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना सुरक्षा, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, Rekyc एवं अन्य जानकारी सभी को दी गई। इस अवसर पर शाखा प्रबंधक प्रशांत श्रीवास्तव तथा समस्त बीसी और ग्रामवासी उपस्थित रहे |
अभियान के तहत 30 अगस्त को ग्राम पंचायत गोवाई रिछारी दोनी, सिमरियाटाका, खेडी रायमल, ऊटीला ,वनीपुरा, निरावली,धिरोली ,रही,धमनिका ,इकौना, बन्हेरी, चर्खा, ईटमा, जखारा,सियावरी,हथनौरा, सोजना इत्यादि ग्रामों में कैंप का आयोजन किया जायेगा। 30 सितंबर तक सभी ग्राम पंचायतों में जन सुरक्षा शिविरों का आयोजन किया जायेगा |

Please follow and like us:
Pin Share