Headlines

भारत के ये रिजर्व पार्क शेरों के दीदार के लिए हैं मशहूर

हर साल 10 अगस्त को लायन डे सेलिब्रेट किया जाता है. बता दें कि भारत में कई ऐसे रिजर्व पार्क हैं जहां शेरों का बसेरा है. चलिए आपको बताते हैं इन रिजर्व पार्क के बारे में..

गिर नेशनल पार्क:

ये भारत का एकमात्र ऐसा नेशनल पार्क है जहां एशियाई शेर अपनी नेचुरल हैबिट के साथ जीते हैं. गिर में सफारी की सवारी में शेरों का दीदार करने का अलग ही मजा है. वेरावल और जूनागढ़ रेलवे स्टेशन इस पार्क के सबसे नजदीक हैं. ट्रेन से उतकर आप कैब या बस के जरिए यहां पहुंच सकते हैं.

कुनो वाइल्डलाइफ सेंचुरी:

चीते की एंट्री के दौरान मप्र का कुनो चर्चाओं में आया. पर ये जगह भारत में एशियाई शेरों का दूसरा बड़ा होम माना जाता है. जंगल के राजा का ये घर एक बड़े क्षेत्रफल में फैला हुआ है.

चंद्रप्रभा सेंचुरी,

उप्र: वाराणसी से सटा हुआ ये पार्क भी शेरों के लिए जाना जाता है. इस सेंचुरी में शेरों को देखने के लिए दूर-दूर से देखने के लिए आते हैं. इसे काशी का एक हिस्सा भी पुकारा जाता है

सीता माता वन्य अभयारण्य

राजस्थान: साल 1979 की 2 जनवरी को इस जगह को वन्य अभ्यारण्य घोषित किया गया. एक समय पर यहां बाघ, सांभर जैसे कई जानवर मौजूद थे. वैसे यहां कई दूसरे जानवर आज भी मौजूद हैं जिन्हें देखने के लिए टूरिस्ट बड़ी संख्या में आते हैं.

Please follow and like us:
Pin Share

Leave a Reply