इंदौर-धर्म, समाज, संस्कृति की गतिविधियों एवं समाचारों को नईदुनिया समाचार पत्र में प्रमुखता से स्थान देने एवं प्रकाशित करने पर नगर की दिगंबर जैन समाज ने पत्रकार श्री रामकृष्ण मुले को श्री शंकराचार्य पत्रकारिता पुरस्कार मिलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी महामंत्री सुशील पांड्या, महावीर ट्रस्ट के अध्यक्ष अमित कासलीवाल, धर्म समाज प्रचारक एवं दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के मीडिया प्रभारी राजेश जैन दद्दू ,वरिष्ठ समाजसेवी डॉ जैनेन्द्र जैन हंसमुख गांधी मनोहर झांझरी,प्रदीप बड़जात्या नरेंद्र वेद मंयक जैन , महिला नेत्री श्रीमती पुष्पा कासलीवाल, एवं श्रीमती मुक्ता जैन रेखा जैन श्रीफल आदि ने बधाई दी।
दद्दू ने कहा कि श्री मुले अनुभव समृद्ध सर्वधर्म समभाव की सुरभि फैलाने वाले वरिष्ठ पत्रकार हैं एवं समाज के सभी धर्मों और वर्गों की गतिविधियों एवं खबरों को निष्पक्षता के साथ न केवल प्रकाशित करते हैं बल्कि संतो और महात्माओं के साक्षात्कार लेकर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से भी पाठकों को परिचित भी कराते हैं
जैन समाज ने पत्रकार श्री मुले को शंकराचार्य पत्रकारिता पुरस्कार मिलने पर बधाई दी
