ग्वालियर – कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के निर्देशन में स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया जा रहा है, दिनांक 26/08 /25 मंगलवार को बिरला नगर सिविल अस्पताल ग्वालियर में बीएमडी ( हड्डियों के घनत्व की जांच ) शिविर का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ मुख्य मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने किया , साथ में बिरला नगर सिविल अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉ जे के मसूरिया , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. काछवा, डॉ विनोद चौरसिया, डॉ अमीर खान, डॉ सुप्रिया रोहित, डॉ मानसी तिवारी, डॉ नरेंद्र शर्मा, डॉ अभिषेक शर्मा, डॉ वरुण पाठक, डॉ शास्त्री, डॉ मनप्रीत कौर उपस्थित थी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि इस बीएमडी ( हड्डियों के घनत्व की जांच) केम्प में हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ बिरला नगर सिविल अस्पताल डॉ. ए.के.खरे द्वारा अस्पताल के चिकित्सक एवं कर्मचारियों के साथ लगभग 100 मरीजों ने अपनी हड्डियों का परीक्षण किया डॉ. खरे के द्वारा कमजोर हड्डी वाले मरीजों का उचित इलाज एवं आवश्यक परामर्श भी दिया गया ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला ग्वालियर डॉक्टर सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि सिविल अस्पताल बिरला नगर में डॉ. ए.के. खरे हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ के आने से यहां पर जल्दी ही हड्डी के आपरेशन होने लगेंगे तथा हजीरा/ बिरला नगर के हड्डी एवं जोड़ रोग आदि से संबंधित मरीजों को अब बिरला नगर में ही उपचार भी मिलेगा।
सीएमएचओ ने बिरला नगर सिविल अस्पताल में बीएमडी शिविर का किया शुभारंभ:
