गणेश प्रतिमा विसर्जन स्थलो का डीएम व एसएसपी ने निरीक्षण कर लिया सुरक्षा व्यवस्था का जायजा

इटावा- आगामी त्योहारों एवं गणेश प्रतिमा विसर्जन तथा जनपदीय कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जिलाधिकारी शुभ्रांत कुमार शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा भारी संख्या मे पुलिस बल के साथ थाना फ्रेंड्स कॉलोनी एवं थाना इकदिल क्षेत्रांतर्गत पैदल मार्च किया गया प्रमुख विसर्जन स्थलों का भ्रमण कर सुरक्षा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण, यातायात व्यवस्था आदि की समीक्षा की तथा आमजन से संवाद स्थापित कर उन्हें सुरक्षा नियमों का पालन करने, अफवाहों पर ध्यान न देने तथा प्रशासन को सहयोग प्रदान करने की अपील की तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर अभयनाथ त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी सदर सहित पुलिस एवं प्रशासनिक अधि0/कर्मचारीगण मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share