नशा मुक्ति केन्द्रों का निरीक्षण जारी, जाँच के लिये कलेक्टर श्रीमती चौहान ने गठित किए गए हैं दल

ग्वालियर 25 अगस्त 2025/ जिले में संचालित नशा मुक्ति केन्द्रों की बारीकी से जाँच करने के लिये कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी द्वारा जाँच दल गठित किए गए हैं। संबंधित एसडीएम के नेतृत्व में गठित किए गए इन जाँच दलों को राज्य मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा निर्धारित मापदण्डों के अनुसार नशा मुक्ति केन्द्रों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं। इस क्रम में दलों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। सोमवार को शहर में संचालित शांति नशा मुक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया गया।
कलेक्टर श्रीमती चौहान ने निरीक्षण के दौरान मेंटल हैल्थ केयर एक्ट के तहत नशा मुक्ति केन्द्रों का पंजीयन एवं राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्राधिकरण के मापदण्डों का पालन, मनोचिकित्सकों की व्यवस्था इत्यादि खासतौर पर देखने के निर्देश सभी एसडीएम को दिए हैं।
एसडीएम के नेतृत्व में गठित किए गए जाँच दलों में संबंधित एसडीओपी, बीएमओ, नगरीय निकायों के सीएमओ व जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को शामिल किया गया है।
Please follow and like us:
Pin Share