पुलिस लाइन मे व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ बैठक का आयोजन

इटावा-पुलिस लाइन सभागार में व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक पुलिस अधीक्षक नगर अभय नाथ त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।व्यापार मंडल इटावा के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित नें कहा कि रामनगर ओवर ब्रिज के निर्माण में देरी होने से लाइन पार क्षेत्र के व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है और शहर का टैफ्रिक असंतुलित हो रहा है उसे जल्दी बनाया जाऐ।शहर अध्यक्ष दिनेश कुमार यादव ने कहा कि वाहन बड़ गये हैं,आबादी बड़ गयी है, लोगों नें रिहायशी इलाकों में बाजार बना लिए हैं,परन्तु पार्किंग की कहीं व्यवस्था नहीं है,नयी मंडी के सामने अक्सर जाम की समस्या रहती है, हाईवे आथौरटि वहां अधूरा कार्य छोड़े हैं उसके लिए उपाय किए जाएं उघोग मंच अध्यक्ष भारतेंदु भारद्वाज नें कहा कि व्यापारीयों को अतिक्रमण करनें का कतई शौक नहीं है, परन्तु कुछ लोग जो अपनी दुकानें नहीं खोलते पैसा लेकर फड़ लगवाते हैं, जिस कारण व्यापारीयों को मजबूरी वस समान आगे बड़ना पड़ता है, ऐसे लोगों पर कठोर कार्यवाही की जानी चाहिए।जिला युवा अध्यक्ष रियाज अब्बासी ने कहा कि आटो ई रिक्शा के नये रूट चार्ट का सख्ती से पालन किया जाये तो जाम की समस्या का समाधान हो जायेगा, इस अवसर पर कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी नें कहा कि औघगिक अस्थान सराय ऐसर की सुरक्षा का मुद्दा उठाया, वहां अक्सर चोरियां होती हैं, वहां एक पुलिस चौकी बनाई जाए।कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष अशोक जाटव, हाजी अजीम वारसी,शहर महामंत्री विवेक यादव, शहर कोषाध्यक्ष मनीष यादव, शहर उपाध्यक्ष देवेन्द्र यादव,रेडीमेड ऐसोसिएशन के अध्यक्ष देव गुप्ता, युवा महासचिव अजीत कुमार, धर्मेंद्र यादव, आलोक यादव,रिंकू यादव, गोरखनाथ वर्मा ,सहित विभिन्न व्यापारीयों नें अपनी समस्यायें रक्खी, कार्यक्रम में, सीओ सिटी अभय नाथ राय,सीओ जसवंतनगर आयुशी सिंह ,आर आई नगरपालिका प्रदीप शर्मा, शहर कोतवाल यशवंत सिंह,एस ओ इकदिल विक्रम सिंह चौहान,टी एस आई सूबेदार सिंह सहित विभिन्न थानों के प्रभारी एंव अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share