इटावा- रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष मे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध सुबोध गौतम की अध्यक्षता में एसजेपीयू एवं थाना एएचटी थाना की मासिक समीक्षा एवं समन्वय बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन, उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा प्राप्त निर्देशों से उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को अवगत कराया गया। इसमें विशेष रूप से बाल श्रम, बाल भिक्षावृत्ति की रोकथाम, बाल विवाह एवं गुमशुदा बालक/बालिका (धारा 137(2) BNS) के मामलों की रोकथाम, पॉक्सो अधिनियम 2012, जे.जे. एक्ट 2015 तथा लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण नियमावली 2020 के संबंध में दिशा-निर्देशों से अवगत कराया गया ।
साथ ही बाल कल्याण समिति इटावा द्वारा थानों पर नियुक्त पुलिस बाल कल्याण अधिकारियों को धारा 137(2) BNS एवं पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत प्रारूप (क) व (ख) भरना अनिवार्य बताया गया । बैठक में बालक/बालिकाओं पर होने वाले अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी कार्यवाही हेतु विस्तार से विचार-विमर्श किया गया ।इस अवसर पर बाल कल्याण समिति इटावा, महिला कल्याण विभाग, प्रभारी थाना एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग, जीआरपी महिला थाना / एसजेपीयू सहित सभी थानों के पुलिस बाल कल्याण अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे
रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में एसजेपीयू एवं थाना एएचटी की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन
