इटावा-उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल इटावा के जिला अध्यक्ष संतोष चौहान ने व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ की बैठक में लिखित में जनपद की समस्याओं को रखा जिला अध्यक्ष संतोष चौहान ने कहा 1 साल से निरंतर कई समस्याओं को वह रख रहे हैं परंतु कोई सुनवाई नहीं हो रही है उन्होंने कहा कि लखना नहर से निकाली गई नहर की गंदगी आज तक नहीं हटवाई गई । आम जनमानस परेशान है इटावा नवीन गल्ला मंडी में जल भराव एवं गंदगी से व्यापारियों को निजात दिलाया जाए । इटावा से लेकर औरैया तक हाईवे पुल पर संबंधित कस्बे के नाम लिखा संकेतक लगाया जाए बाहर से आने वाले लोग संकेततक न होने के कारण भटक जाते हैं इटावा तकिया तिराहे पर खुले नाले को बंद किया जाए कंपनी बाग में बंद पड़े शौचालय चालू कराए जाए इटावा शहर में बरसात से हो रही जल भराव समस्या का समाधान कराया जाए बसरेहर कस्बे में टूटी फूटी सड़क से आम जनमानस एवं व्यापारियों की दिक्कत को देखते हुए सड़क सही कराई जाए बकेवर में कुछ लोगों के द्वारा व्यापारियों की गलत तरीके से फर्जी शिकायत प्रशासन से की जा रही है इसकी जांच कराई जाए साथ ही दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाए महिला व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष सुनीता कुशवाहा ने अपनी लेटर पैड पर लिखित में शिकायत की नगर पालिका इटावा में महिला शौचालय की व्यवस्था की जाए बैठक में प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष संतोष चौहान प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ एके शर्मा प्रदेश मंत्री बीके वर्मा जिला कोषाध्यक्ष लालजी पोरवाल जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश जैन महिला जिला अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा उद्योग मंच जिला अध्यक्ष मेजर पांडे जिला प्रभारी रवि पोरवाल जिला संगठन मंत्री बलबीर यादव जिला मंत्री रूबी शर्मा गल्ला मंडी अध्यक्ष विनोद यादव रेडीमेड संगठन के अध्यक्ष विनोद जैन युवा जिला उपाध्यक्ष आकाशदीप गौर अखिलेश यादव हिमांशु पोरवाल राजीव कुमार महिला जिला उपाध्यक्ष लक्ष्मी कुशवाहा महिला जिला संगठन मंत्री कृष्णा राजपूत अमित शर्मा आदि सम्मानित पदाधिकारी उपस्थित थे
व्यापारी सुरक्षा प्रकोष्ठ बैठक में समस्याओं को रखा-उ.प्र उघोग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष संतोष चौहान
