ग्वालियर 19 अगस्त 2025/ ग्वालियर जिले में संचालित शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) में रिक्त सीटों पर प्रवेश के लिए पंजीयन प्रक्रिया जारी है । आईटीआई करने के इच्छुक विद्यार्थी अपना पंजीयन 22 अगस्त तक करा सकते हैं।
शासकीय आईटीआई ग्वालियर के प्राचार्य श्री एम के आर्य ने बताया कि राज्य शासन के कौशल विकास संचालनालय द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अंतर्गत, रिक्त सीटों पर प्रवेश देने के लिये सीएलसी राउंड एवं पहले आओ पहले पाओ राउंड की प्रक्रिया शुरू की गई है। इस प्रक्रिया के अंतर्गत, ऐसे विद्यार्थी जिन्होंने अब तक प्रवेश नहीं लिया है, उन्हें सीधे प्रवेश प्राप्त करने का अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है।
इच्छुक विद्यार्थियों को 22 अगस्त तक अनिवार्य रूप से ऑनलाइन पंजीयन एवं चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूर्ण करना होगी। पंजीयन के दौरान विद्यार्थी अपनी पसंद के निकटतम शासकीय आईटीआई तथा ट्रेड (जैसे – कोपा, इलेक्ट्रिशियन, फिटर आदि) का चयन कर सकते हैं। इसके बाद विद्यार्थियों को 25 अगस्त को अपनी चुनी हुई संस्था (आईटीआई) में मूल दस्तावेजों सहित उपस्थित होना अनिवार्य होगा।
संस्थान स्तर पर उपलब्ध सीटों के आधार पर 26 अगस्त को मेरिट सूची जारी की जाएगी तथा जिन विद्यार्थियों के नाम मेरिट सूची में सम्मिलित होंगे उन्हें प्रवेश प्रदान किया जाएगा।
यदि सीएलसी राउंड के बाद भी सीटें खाली रह जाती हैं, तो उनकी जानकारी 29 अगस्त को प्रकाशित की जाएगी। उस दिन निर्धारित समय पर संबंधित आईटीआई में उपस्थित होने वाले विद्यार्थियों को उसी समय “पहले आओ पहले पाओ” के तहत प्रवेश दे दिया जाएगा।
जिले के समस्त युवाओं से अपील की गई है कि वे इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर अपने भविष्य को संवारें।