ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) द्वारा भारतीय सामान हमारा स्वाभिमान विषय को लेकर जन जागरूक अभियान चलाया जा रहा है। हम प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के स्वदेशी अभियान को व्यापारी एवं ग्राहकों तक लेकर जायेंगे और कैट ने ग्वालियर में ही नहीं सम्पूर्ण भारत मंे अपना श्रेष्ठ स्थान बनाया है। आज वह भारत की एक मात्र व्यापारिक संस्था है जो व्यापारियों के हितों के साथ साथ राष्ट्र हित में कार्य कर रही है। यह बात मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुये सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कही। इस अवसर पर भारतीय जनता पाटी के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया एवं भारतीय जनता पाटी नेंता देवेन्द ्रप्रताप सिंह (रामू) ने भी सभी को सम्बोधित किया।
कैट के वार्षिक कार्यक्रम सावन की गोठ का शुभारभ महापौर डॉ.शोभा सिकरवार ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर कैट के राजस्थान अध्यक्ष राजू अग्रवाल मंगोडीवाले एवं राष्ट्रीय संगठन मंत्री भूपेन्द्र जैन, कैट राजस्थान कार्यकारी अध्यक्ष मनोज गोयल भी उपस्थित थे। इस अवसर पर उन्होंने कैट महिला विंग की पदाधिकारियों का सम्मान भी किया।
कार्यक्रम में ध्वजा रोहण मुख्यअतिथि के रूप में उपस्थित राजू अग्रवाल मंगोडीवाले एव मनोज गोयल द्वारा किया गया। तत्पश्चात कैट के कार्यकर्ताओं का सम्मान किया गया तथा नवीन सदस्य बनाने वाले साथियों को सम्मान-पत्र भेंट किया गया। कैट के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष पवन जैन ने नवीन सदस्यों को प्रमाणपत्र वितरित किये गये। स्वागत भाषण दिलीप पंजबानी एवं रवि गुप्ता द्वारा दिया गया जबकि संचालन मुकेशजैन, विवेक जैन, रूचिका गोयल, प्रतीक अग्रवाल ने किया। अतिथियों का स्वागत कार्यक्रम संचालक अनिल शाह,प्रभात चौपडा, अशोक अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर यूथविंग कैट के आकाश जैन, प्रभात चौपडा,सजल अग्रवाल, समर्थ जैन का भी श्रेष्ठ कार्य के लिये सम्मान किया गया। महिला विंग में डॉ.गरिमा वैश्य, शुभांगी चतुर्वेदी, कविता जैन, निधि अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, श्रष्टि गर्ग, ज्योति गोले का सम्मान किया गया। आभार प्रदर्शन अशोक अग्रवाल ने किया। इसअवसर पर लगभग चार हजार से अधिक कैट सदस्य एवं उनके परिवारजन उपस्थित थे