इटावा- बढ़पुरा ब्लॉक के जैतपुरा ग्राम में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशान्त तिवारी के नेतृत्व नुक्कड़ सभा आयोजित हुई सभा में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित एवं विशिष्ट अतिथि जिला उपाध्यक्ष सतीश नागर सभा का संचालन प्रवक्ता वाचस्पति द्विवेदी ने किया सभा में प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य प्रशान्त तिवारी ने बताया कि 17 अगस्त से बिहार में श्री राहुल गांधी जी वोटर अधिकार यात्रा निकाल रहे है 17 दिन की पद यात्रा है इसी क्रम में इटावा जनपद में मेरे नेतृत्व में प्रति दिन नुक्कड़ सभा होगी, तिवारी ने कहा कि चुनाव आयोग भारतीय जनता पार्टी का गुलाम बन चुका है आज देश में आपातकाल जैसी स्थिति पैदा हो रही है देश में सबसे बड़ा अधिकार वोट का है भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर वोट के अधिकार को छीना जा रहा है अभी बिहार में राहुल गांधी जी ने जो चुनाव आयोग की लिस्ट में मृत लोग हैं उनके साथ चाय पर चर्चा की राहुल गांधी जी बराबर बोल रहे इलेक्ट्रॉनिक वोटर लिस्ट चुनाव आयोग उपलब्ध कराए क्यों नही करवाई जा रही क्यों कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार भी कटघरे में है
जिला अध्यक्ष आशुतोष दीक्षित ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बीते दिनों में इटावा जनपद में विपक्ष की भूमिका निभा रही है 5000 स्कूल बंद हुए बिजली निजीकरण किसानों की समस्या बाढ़ पीड़ित सब समस्याओं को पूरी तरह उठाया कांग्रेस आने वाले पंचायत चुनाव में 24 सीटो पर लड़ेंगे और जीतेंगे दीक्षित जी ने कहा कि चुनाव आयोग को जवाब देना होगा इस के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी ।जिला प्रवक्ता वाचस्पति द्विवेदी ने बताया कि सोशल मीडिया के जरिए पूरे देश में क्रांति है सच जानने की गोदी मीडिया सच्चाई नहीं दिखा रही पर सोशल मीडिया के जरिए जन जन तक आवाज पहुंचेगी ।जिला उपाध्यक्ष सतीश नागर ने कहा उत्तर प्रदेश में दलित समाज का नेतृत्व करने वाली तीन बार की मुख्यमंत्री मायावती चुप है इससे ये साबित होता है कि भारतीय जनता पार्टी की बी टीम है दलित समाज राहुल गांधी जी को आशा वादी नजर से देख रहा है सभा में मुख्य रूप से जिला सचिव सरिता दोहरे अतुल सिंह भदौरिया जिला सचिव अनुराग कर्ण नन्द किशोर हर गोविंद प्रदीप दुबे मनोज चौधरी अविनाश तिवारी संतोष दुबे राम गुप्ता रहे
कांग्रेस की नुक्कड़ सभा का बढपुरा के जैतपुरा मे हुआ आयोजन-सदस्य प्रशांत तिवारी
