राजस्थान सरकार के पुर्व मंत्री ने आशीर्वाद प्राप्त किया

जयपुर में चातुर्मास रत श्रंमण संस्कृति के महामहिम संत परम पूज्य चर्या शिरोमणि आचार्य विशुद्ध सागर जी के प्रयाग शिष्य श्रुत संवेगी मुनि श्री आदित्य सागर मुनि अप्रमित सागर मुनि सहज सागर जी से राजस्थान सरकार के पुर्व मंत्री शांतीलाल धारीवाल ने जयपुर मे विराजित मुनि संसघ के दर्शन कर श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि पुर्व मंत्री धारीवाल जी ने परम पूज्य गुरुदेव से आध्यात्मिक चर्चा कर मुनि श्री का साहित्य प्राप्त किया। इस अवसर पर चातुर्मास कमेटी ने मंत्री जी का बहुमान किया।

Please follow and like us:
Pin Share