मदरसा छात्रों ने निकाला आजादी मार्च का किया आयोजन – प्रदीप तिवारी

इटावा – स्वतंत्रता की 79 वीं वर्षगांठ के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत देश के स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद करते हुए आज स्थानीय मदरसा अरबिया कु़रानिया कटरा शहाब ख़ां से विशाल आज़ादी मार्च का आयोजन किया गया। इस मौके पर छात्र रैली का उद्घाटन करते हुए जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रदीप तिवारी ने कहा कि आज हम जिन स्वतंत्रता सेनानियों के कारण आजादी के वातावरण में सांस ले रहे हैं, उन महान नायकों को याद रखना और उनके सपनों का भारत बनाना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। जिन बुजुर्गों ने अपना सर्वस्व देश के लिए न्योछावर कर दिया और हंसते हंसते फांसी के फन्दों को चूम लिया उन महान नायकों को आज हमारी नयी पीढ़ी भूलती जा रही है। इस प्रकार के कार्यक्रमों से इन शहीदाने वतन की याद ताजा होती है और नयी पीढ़ी को देश भक्ति के लिए ऊर्जा प्राप्त होती है। मदरसे के छोटे-छोटे छात्रों द्वारा आज का प्रदर्शन समाज के लिए एक नया मार्ग प्रशस्त करेगा मुझे आशा है कि आप इन महान पुरुषों की शिक्षाओं को अंगीकृत करके देश भक्ति की भावना को अपने मन में जगाएंगे। इस अवसर पर व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष आलोक दीक्षित ने कहा कि आजादी हमारे पूर्वजों की कुर्बानी का नतीजा है, इसकी रक्षा और स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाने के लिए नई पीढ़ी को आगे आना होगा। नफ़रत, भ्रष्टाचार, असमानता और भेदभाव को देश से निकाल कर आपसी सौहार्द, प्रेम, भाईचारा तथा सहयोग की भावना को मजबूत बनाना होगा।
मदरसा प्रधानाचार्य मौलाना एम०एम० तारिक शम्सी ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का उद्देश्य नई पीढ़ी के अंदर देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम की भावना जगाना और उनको उन स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों से अवगत कराना है जिन्होंने देश के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की, जेल की मुसीबतें बर्दाश्त करते हुए अपनी जान का नजराना पेश किया और देश की आजादी के लिए अपना सब कुछ कुर्बान कर दिया। आज इन महान क्रांतिकारियों को याद रखने, उनके जीवन चरित्र को उजागर करने तथा उसे आत्मसात करने की जरूरत है। जरूरत है कि हम अपने बुजुर्गों को याद रखें और उनकी शिक्षाओं को नई नस्ल तक पहुंचायें। आजादी मार्च में मदरसे के समस्त स्टाफ ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रमुख रूप से मौलाना मोहम्मद आज़म, डा0मुफ्ती मेराज अहमद, मुफ्ती अब्दुल बासित, मौलाना वजीह उद्दीन, मुफ्ती हस्सान हसनी, मौलाना मोहम्मद इज़हार कासमी, मौलाना नसीम अहमद, मौलाना अबू उसामा नदवी,कारी अब्दुल कादिर,कारी मोहम्मद आमिर, हाफ़िज़ अब्दुल रशीद, अरशद खान,सैयद फर्रुख अली, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद आसिफ, सुहेल खान, मौलाना यहया नदवी आदि सम्मिलित हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता मदरसा प्रबन्धक अल्हाज मसूद फैसल ने की, कार्यक्रम का संचालन उप प्रधानाचार्य मौलाना सैयद मुहम्मद साद ने किया तथा आजादी मार्च को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जो नगर के विभिन्न मार्गों यथा कटरा सेवा कली,रामगंज चौराहा, नया शहर, साबित गंज, सैदवाड़ा, होमगंज तहसील चौराहा, सिंधी मार्केट,जनाना अस्पताल, दबग्रान रोड होता हुआ कटरा फतेह महमूद ख़ां के रास्ते से भ्रमण करते हुए वापस मदरसा प्रांगण वापस पहुंचा।

Please follow and like us:
Pin Share