इटावा- पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के उपलक्ष में एक विशेष फोटो गैलरी का प्रदर्शन किया गया। इस प्रदर्शनी का अवलोकन डॉ अनिल पटेल निदेशक लायन सफारी ,जिला पर्यटन अधिकारी मोहित कुमार एवं सह जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. मुकेश यादव ने किया।इस अवसर पर एक गोष्ठी का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं को विभाजन के ऐतिहासिक संदर्भ, उससे जुड़ी कठिनाइयों एवं प्रभावित लोगों के कष्टों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। वक्ताओं ने बताया कि विभाजन के समय भारत और पाकिस्तान, दोनों ओर के लोगों ने अपने घर, परिवार और जीवन की सुरक्षा के लिए कितने कठिन संघर्ष किए।
विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य डॉ. कैलाश चंद यादव (डीटीसी सीबीएसई) ने सभी आगंतुक अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया और इस महत्वपूर्ण विषय पर मूल्यवान जानकारी प्रदान करने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विद्यालय केशिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर पान कुँवर इंटरनेशनल स्कूल में फोटो गैलरी एवं गोष्ठी का आयोजन
