शिवपुरी (मनोज जैन नायक) नगर के वरिष्ठ समाजसेवी अजय जैन शिक्षक की माताजी का प्रातःकालीन वेला में निधन हो गया ।
अविवाहित प्रतिभाएं प्रस्तुति समूह के राष्ट्रीय संयोजक एवं वात्सल्य समूह के संस्थापक अजय जैन शिक्षक (रामगढ़ वाले) शिवपुरी की माताजी श्रीमती कमला देवी जैन का बुधवार 13 अगस्त को देहपरिवर्तन हो गया ।
वयोवृद्ध कमलादेवी जैन धर्म परायण एवं परोपकारी महिला थीं। आप सदैव देव शास्त्र गुरु की भक्ति में लीन रहकर पूर्ण संयम साधना के साथ जीवन निर्वहन कर रहीं थी । पूज्य मातुश्री अपने पीछे भरापुरा परिवार छोड़कर गई हैं। आपका एक नाती गौरव जैन भारतीय प्रशासनिक सेवा में (आईएफएस) के पद पर कार्यरत हैं।
श्रीमती कमलादेवी 85 वर्ष की उम्र में भी पूर्ण चेतना के साथ धर्मध्यान में रहकर सादगी के साथ जीवन यापन कर रही थीं । अभी एक सप्ताह पूर्व ही अचानक उनका स्वास्थ्य खराब हुआ और 13 अगस्त को उनका देहांत हो गया ।
समाजसेवी अजय जैन की माताजी के निधन का समाचार सुनकर जैन समाज एवं समाजसेवियों में शोक की लहर फैल गई । बुधवार की शाम को स्थानीय मुक्तिधाम में पूज्य माताजी का अंतिम संस्कार किया गया । जिसमें बड़ी संख्या में समाजसेवी, बुद्धिजीवी, व्यापारिवंधु एवं समाजजन सम्मिलित हुए । शुक्रवार 15 अगस्त को दोपहर 02 बजे से 04 बजे तक जैसवाल जैन धर्मशाला शिवपुरी में उठावनी एवं रस्म पगड़ी की बैठक रखी गई है ।
पूज्य माताजी के निधन पर सेवा न्यास के अध्यक्ष प्रदीप जैन (पीएनसी) आगरा, महामंत्री सीए कमलेश जैन गुरुग्राम, जैन समाज अम्बाह अध्यक्ष जिनेश जैन, सन्मति फाउंडेशन के महेंद्र जैन मधुवन, टिकटोली अध्यक्ष राजेंद्र भंडारी मुरैना, एपीपीएस के रविन्द्र जैन (जमूसर वाले) भोपाल, सुदीप जैन गुरुग्राम, रूपेश जैन दिल्ली, मोहित जैन चीकू पटेल नगर, महेशचंद्र बंगाली मुरैना, सुमन जैन मनियां, पवन जैन मुरैना, राजू जैन, धौलपुर, सिहोनिया कमेटी के आशीष जैन सोनू मुरैना, दिनेश जैन (ऐसाह वाले) अध्यक्ष मुरार, एडवोकेट धर्मेंद्र जैन मुरैना, मनोज जैन नायक, बृजेश जैन दादा मुरैना सहित अनेकों समाजसेवियों ने दुख व्यक्त करते हुए शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं
समाजसेवी अजय जैन की माताजी का हुआ निधन
