आसई जैन मंदिर को पर्यटन स्थल बनाने की मांग पूर्व जिला उपाध्यक्ष हैप्पी जैन ने आगरा राज्य सभा सांसद नवीन जैन को सौंपा मांग पत्र

इटावा-जैन धर्म के श्री दिगंबर जैन महावीर मंदिर अतिशय क्षेत्र आसई के मंदिर गेट, मुख्य गेट और अन्य निर्माण कार्य करवाकर इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की मांग को लेकर पूर्व जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र जैन हैप्पी ने आगरा राज्य सभा सांसद नवीन जैन को मांग पत्र सौंपा।मांग पत्र में बताया गया कि आसई में 1000 से अधिक वर्ष पुरानी प्राचीन जैन प्रतिमाएं हैं, जिनकी उचित देखरेख नहीं हो पा रही है। मंदिर के अभाव में इन ऐतिहासिक धरोहरों का संरक्षण जरूरी है और मंदिर का जीर्णोद्धार अति आवश्यक है।संसद नवीन जैन ने आश्वासन दिया कि जैन समाज की इन मांगों को शीघ्र पूरा करने का प्रयास किया जाएगा और यह विषय पर्यटन मंत्री से बात की जायेगी ।इस अवसर पर जैन समाज ने राज्य सभा सांसद का धन्यवाद ज्ञापित किया

Please follow and like us:
Pin Share