व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने विद्युत विभाग एसडीओ को स्वयं बुलाकर अपने आवास पर लगवाया स्मार्ट मीटर किया स्वागत

इटावा- व्यापार मंडल के अध्यक्ष अनंत अग्रवाल द्वारा स्वयं विद्युत विभाग के प्रथम एस डी ओ प्रथम सचिन द्विवेदी को अपने आवास पर स्मार्ट मीटर लगाने हेतु अनुरोध किया गया। एस डी ओ द्वारा तत्काल स्मार्ट मीटर की टीम को बुलाकर स्वंय अनंत अग्रवाल को बुके देकर स्वागत करते हुए उनके आवास पर लगा पुराना मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगवाया तथा अनंत अग्रवाल का आगे बढ़कर स्वयं के यहाँ स्मार्ट मीटर लगाने की इस पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की। अधीक्षण अभियंता, मनोज गौड़ तथा अधिशाषी अभियंता हनुमान प्रसाद मिश्रा द्वारा अनंत अग्रवाल की इस पहल का स्वागत एवं सराहना की गयी। अधिशासी अभियंता द्वारा स्पष्ट किया गया कि स्मार्ट मीटर के संदर्भ में लोगों के मन में जो भ्रांतिया फैलायी जा रही है, वह एकदम निराधार है एवं महज कल्पना है।स्मार्ट मीटर आधुनिक तकनीकी से सज्ज एक सटीक मीटर है जिससे बिना किसी हस्तक्षेप के बिलिंग प्रणाली से स्वतः बिल बनता है। हस्तक्षेप न होने के कारण इन मीटरों से बने बिलों में गलत रीडिंग, स्टोर रीडिंग या मनमाने तरीके से गलत डिमाण्ड भरा जाना एकदम समाप्त हो जाएगा। प्रत्येक माह एक निश्चित दिनांक पर उपभोक्ता का बिल बिलिंग प्रणाली से स्वतः बन जाएगा एंव एस०एम०एस० के माध्यम से उपभोक्ता को तत्काल सूचना भी मिल जाएगी। स्मार्ट मीटर एप से उपभोक्ता प्रतिदिन की खपत, डिमाण्ड एंव अन्य जानकारियां अपने मोबाइल से स्वयं कभी भी देख सकता है तथा उनका विश्लेषण कर सकता है।इसके साथ ही स्मार्ट मीटर जिन परिसरों पर स्थापित किए जा रहे है उनमें प्रत्येक 100 मीटर बदलनें के बाद 101वें परिसर पर स्मार्ट मीटर लगाते समय पुराना मीटर भी लगे रहने दिया जा रहा है जिससे दोनों मीटर एक माह तक एक साथ चलें एंव दोनों मीटरो की खपत की तुलना हो सकें। अभी तक ऐसे मीटरों की तुलना में कहीं भी स्मार्ट मीटर के तेज चलने का प्रमाण नहीं मिला है।अतः सभी सम्मानित उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि स्मार्ट मीटर लगाने वाली टीम का सहयोग करें। स्मार्ट मीटर उपभोक्ता की सुविधा एंव सही बिलिंग हेतु लगाया जा रहा है जिससे मीटर रीडर अपनी मनमानी करके सम्मानित उपभोक्ताओं को परेशान न कर सकें। स्मार्ट मीटर के संबंध में कुछ लोगों द्वारा फैलाई जा रही भ्रान्तियों पर ध्यान न दे

Please follow and like us:
Pin Share