आईपीएस बनने वाली युक्ति पाण्डेय को उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने किया सम्मानित

इटावा- संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में शानदार प्रदर्शन कर आईपीएस बनने वाली जिले की लाडली बेटी युक्ति पाण्डेय को प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने लखनऊ में प्रतीक चिन्ह तथा सम्मान पत्र देकर किया सम्मानित। यह सम्मान मिलने पर युक्ति को बधाई देने वालों का तांता लग गया।महामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित डॉ० हरीशंकर पटेल , युक्ति पाण्डेय के गुरु सुद्दीप त्रिपाठी , समाज सेवी सुधीर मिश्रा , श्रीमती श्रद्धा पटेल संचालिका व्यूटी मंत्रा मेकओवर , इन्जी० राजेश कुमार वर्मा , प्रधानाध्यापक रमेश चन्द्र राजपूत , अशोक राजपूत , अनिल राजपूत , अशोक यादव , राजेश सिंह ,सहायक अध्यापक- संजीव राजपूत , श्रुति पटेल , शुभी पटेल , तेजस पटेल आदि ने बधाई देते हुए कहा कि युक्ति पाण्डेय ने यह उपलब्धि हासिल कर केवल अपने माता पिता ही नहीं, समूचे जनपद का गौरव बढ़ाया है। हम सब उनके और अधिक यशस्वी होने की कामना करते हैं

Please follow and like us:
Pin Share