इटावा-बाढ प्रभावित क्षेत्रों का भारतीय जनता पार्टी जिलाध्यक्ष अरुण कुमार अन्नू गुप्ता ने पार्टी पदाधिकारियों के साथ भर्थना विधानसभा के चकरनगर ब्लॉक के ग्राम नौगावा, गुहानी, ककरैया, खीरीटी व रानियाँ का दौरा कर पीड़ितों को राहत सामग्री का वितरण किया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष अन्नू गुप्ता ने कहा की सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार प्रदेश में बाढ़ को बेहद गंभीरता से लें रहीं हैं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में प्रभावी रूप से पीड़ितों की मदद हो सके इसके लिए 11 सदस्यी मंत्रियों की टीम का गठन किया गया हैं साथ ही साथ सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रशासनिक अधिकारियों को स्पष्ट आदेश दिए हैं। वहीं सरकार बाढ़ के हालातों से निपटने के लिए पूरी तैयारी से काम कर रही है कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भाजपा नेता विमल भदौरिया ने कहा कि भाजपा सरकार की संवेदनशीलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता हैं कि मुख्यमंत्री स्वयं बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे राहत कार्यों की निगरानी कर रहे हैं। राहत सामग्री वितरण के मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व ब्लॉक प्रमुख विमल भदौरिया, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि चकरनगर राकेश यादव, ब्लॉक प्रमुख बढ़पुरा गणेश राजपूत, जिला महामंत्री शिवाकांत चौधरी, जिला महामंत्री प्रशांत राव चौबे, पूर्व प्रत्याशी कमलेश कठेरिया, एसडीएम ब्रह्मानंद कठेरिया, पूर्व ब्लॉक प्रमुख अशोक चौबे, जितेंद्र जैन हैप्पी, जिला मीडिया प्रभारी रोहित शाक्य, विमलेश शाक्य, समीर सक्सेना, मोनू चौहान, अंकित सैनी, मंडल शेखर चौहान, मंडल महामंत्री सोनू गौतम, इरशाद अली टिंकू, योगेंद्र सिंह चौहान, उपेंद्र सिंह चौहान, अमन दीक्षित, श्याम यादव, वैभव मिश्रा सहित पार्टी पदाधिकारी व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहें।
बाढ प्रभावित क्षेत्रों मे जाकर जिलाध्यक्ष ने पीड़ितों को राहत सामग्री की वितरित
