पाठशाला परीक्षा का फाइनल मुकाबला हुआ

इंदौर-यंग जैन स्टडी ग्रुप द्वारा इंदौर शहर के जिन मंदिरों में संचालित धार्मिक पाठशालाओं की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का फाइनल राउन्ड रविवार दिनांक 3 अगस्त को मोदीजी की नसिया मे आयोजित किया गया धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू एवं संयोजक अजय मिंटा
*ने आयोजित परिक्षा के बारे में कहा कि यंग जैन स्टडी के संस्थापक एवं संयोजन मैं पंडित
श्री प्रकाश छाबड़ा जी के द्वारा* प्रकाशित लेवल 1 से 5 ,छहढाला एवं सामान्य ज्ञान की यह प्रतियोगिता का फाइनल राउन्ड आयोजित किया गया, जिसमें प्रथम राउन्ड की विजयी 9 पाठशालाओं में राजेन्द्र नगर मंदिर, क्लर्क कॉलोनी मंदिर, ओम विहार मंदिर, काँच मंदिर, अंजनी नगर पंच बालयति मंदिर, तिलक नगर मंदिर, गुमास्ता नगर मंदिर, न्यू देवास रोड मंदिरं एवं महालक्ष्मी नगर, मंदिर की पाठशालाओं के विद्यार्थियों ने भाग लिया |
प्रथम स्थान न्यू देवास रोड मंदिर को प्राप्त हुआ जिसमें देवयश जैन प्रमुख थे तथा द्वितीय स्थान महालक्ष्मी मंदिर को प्राप्त हुआ जिसमें रियांशी जैन, वीर जैन एवं हनुष जैन बोपले थे |
तृतीय पुरस्कार ओम विहार मंदिर को प्राप्त हुआ जिसमे तीर्थ पाटोदी, आगम शाह, अनन्या जैन थे ! सांत्वना पुरस्कार अंजनी नगर पंच बालयति मंदिर को प्राप्त हुआ जिसमे संवेग पहाड़िया, अरहा जैन एवं सम्यक जैन थे ! कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री विमलचंद जी छाबडा ने की एवं मुख्य अतिथि श्री कैलाशजी वेद, श्री इंदर सेठी, श्री दिलीप पाटनी, श्री कैलाश लुहाड़िया, श्री मुकेश जैन थे | सभी मंदिरों के पदाधिकारियों की भारी संख्या में समाज जन की उपस्थिति रही एवं सभी ने ऐसे आयोजन की मुक्त कंठ से प्रशंसा की| पुरस्कार वितरण श्री निलेश एवं श्वेता बड़जात्या, श्रीमति कौशल्या पतंग्या एवं श्री ललित पाटोदी ने किया| कार्यक्रम का संचलान श्री रोहित जैन, अमन जैन, अँशुल जैन, सिद्धार्थ जैन, श्रेणिक जैन, सांवली जैन, ख़ुशबू जैन, अर्चेश पाटोदी ने किया । आभार श्रीमती मिंटा जैन ने मा

Please follow and like us:
Pin Share