ग्वालियर 02 अगस्त 2025/ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत वाराणसी से किसानों के खाते में 20वी किस्त के रूप में 9 करोड़ 70 लाख से अधिक किसानों को 20 हजार 500 करोड़ रूपए की सम्मान राशि अंतरित की। ग्वालियर जिले में कृषि विज्ञान केन्द्र ग्वालियर में आयोजित कार्यक्रम में ग्वालियर के एक लाख 13 हजार471 किसानों के खाते में 22 करोड़ 69 लाख 42 हजार रूपए की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से डाली गई।
ग्वालियर में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं। कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, ग्रामीण अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह राजपूत, अपर कलेक्टर श्री कुमार सत्यम, कृषि विज्ञान केन्द्र के कार्यक्रम समन्वयक श्री शैलेन्द्र कुशवाह, उप संचालक कृषि श्री आर बी जाटव, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती वंदना जैन एवं कृषकगण उपस्थित थे।