ग्वालियर 02 अगस्त 2025/ सीमा सुरक्षा बल अकादमी, टेकनपुर में शनिवार को तकनीकी अधिकारी बुनियादी कोर्स क्रमांक-48 का भव्य शपथ परेड समारोह अकादमी टेकनपुर के वीरांगना लक्ष्मी बाई परेड स्थल पर आयोजित किया गया। तकनीकी अधिकारियों (चिकित्सा अधिकारियों) ने शानदार परेड का प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश कुमार ने शहीद स्मारक अजेय प्रहरी पर शहीदों को पुष्पचक्र चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की, तदोपरान्त परेड स्थल पहुंचे। प्रशिक्षु अधिकारियों ने राष्ट्रीय ध्वज और बीएसएफ ध्वज के तले देश के संविधान के प्रति एकता, अखंडता व संप्रभुता को बनाये रखने के लिये अपने आपको समर्पित करने की शपथ ली ताकि हर प्रकार की परिस्थितियों में सीमा प्रहरियों को भारत की प्रथम रक्षापंक्ति में शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ व सुदृढ़ बनाए रख सके । खुली स्पर्धा के माध्यम से चुने गए ये सभी चिकित्सा अधिकारी देश के अलग-अलग राज्यों से संबंध रखते है।
इनके प्रशिक्षण के दौरान सीमा सुरक्षा बल अकादमी की प्रशिक्षण टीम ने इन्हें शारीरिक प्रशिक्षण, ड्रिल, युद्ध कौशल, निशानेबाजी, बिना हथियार लड़ने की कला, आपदा प्रबंधन, मैप रीडिंग आदि का भी ज्ञान दिया है। साथ ही संवेदनशीलता के साथ सेवा भाव हेतु भी प्रेरित किया गया। इसी तरह बल के चिकित्सीय प्रबन्धन, व्यक्तित्व निखार, बौद्धिक चरित्र निर्माण तथा नेतृत्व क्षमता पर भी विशेष ध्यान दिया है।
मुख्य अतिथि श्री ब्रजेश कुमार ने प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिन प्रशिक्षु अधिकारियों को ट्राफियां प्रदान कीं, उनमें डॉ. चंद्रेश कँवर ऑल राउण्ड सर्वोत्तम, डॉ. लेखनी आंतरिक प्रशिक्षण में सर्वोत्तम एवं डॉ. चंद्रेश कँवर बाहरी प्रशिक्षण में प्रथम शामिल हैं।
उन्होंने युवा प्रशिक्षु अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज आपकी जोश भरी परेड अकादमी में प्राप्त आपके उच्च दर्जे के प्रशिक्षण एवं आत्मविश्वास को दर्शाती है। मुख्य अतिथि ने अधिकारी प्रशिक्षण केन्द्र की प्रशिक्षण टीम को इन्हे एक सामान्य व्यक्ति से योग्य डॉक्टर तथा संपूर्ण योद्धा के रुप में निखारने हेतू बधाई दी। साथ ही टेकनपुर स्थित कम्पोजिट हॉस्पिटल के अनुभवी चिकित्सकों को उनके समय-समय पर सहयोग हेतु धन्यवाद एवं बधाई देते हुए सभी प्रशिक्षु अधिकारियों के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके माता-पिता को अपने बच्चों को देश सेवा हेतु भेजने के लिए धन्यवाद दिया। परेड के उपरान्त श्री ब्रजेश कुमार पिपिंग सेरेमनी में प्रशिक्षु अधिकारियों और उनके अभिभावकों से मिले।
इस अवसर पर अकादमी टेकनपुर में पदस्थ अधिकारी, अधीनस्थ अधिकारी, अन्य कार्मिक व प्रशिक्षु अधिकारियों के परिवारजन उपस्थित थे। परेड के समाप्त होने के पश्चात् उपस्थित अभिभावकों तथा दर्शकों के मनोरंजन के लिये सीमा सुरक्षा बल बैंड द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गयी और श्वान प्रर्दशन किया गया, जिसका सभी दर्शकों ने बहुत आनन्द और लुत्फ उठाया।