युवा नेता अदनान कुरैशी बने, समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के शहर अध्यक्ष

इटावा- जिला पंचायत सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष अंशुल यादव की मौजूदगी में लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष किशन यादव ने युवा नेता अदनान कुरैशी को लोहिया वाहिनी के शहर अध्यक्ष का दायित्व सौंपा, जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी की ताकत हमेशा से जोश और जज्बे से भरे युवा कार्यकर्ता ही रहे हैं, अदनान भाशशिभूषण से यह आशा है कि वे अपने स्व पिता जी एवं ताऊ की तरह ही पार्टी को मजबूत कर मां राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की पीडीए मूवमेंट को ताकत देंगे, युवा नेता अदनान कुरैशी मरहूम कदीर कुरैशी के भतीजे एवं मरहूम गुड्डू कुरैशी के पुत्र हैं जिनका स्व नेता के साथ समाजवादी आन्दोलन को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा है,
इस अवसर पर महासचिव वीरु भदौरिया, कोषाध्यक्ष बृजेन्द्र यादव, आशीष राजपूत,व्यापारी नेता कामिल कुरैशी, हाजी शेख आफताब,है लकी, सिकंदर वारसी सहित सैकड़ों युवा मौजूद रहे

Please follow and like us:
Pin Share