इटावा- ऐतिहासिक नसिया जी स्थित 1008 श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर में 23वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव के पावन अवसर पर श्रद्धालुजनों द्वारा श्रद्धाभावपूर्वक निर्वाण लड्डू अर्पित किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में भक्तिभाव, दिव्यता और आत्मिक शांति का अलौकिक वातावरण देखने को मिला।महोत्सव के दौरान भगवान का अभिषेक एवं शांतिधारा विधिपूर्वक सम्पन्न की गई। श्रद्धालुओं ने भक्ति, आरती एवं मंगल पाठ के साथ इस पुण्य पर्व को अत्यंत श्रद्धा और उल्लास से मनाया। कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष संजू जैन ठेकेदार, कोषाध्यक्ष नवनीत जैन, नरेश जैन अमित जैन, आकाशदीप जैन, पी.के. जैन,पीडी जैन राकेश जैन बोनू जैन स्वपाल्हार व्यवस्था नरेश जैन जैन स्पोटर्स एवं वैभव जैन सहित अनेक श्रद्धालुजन उपस्थित रहे और आयोजन को सफल बनाया
नसिया जी पर पार्श्वनाथ भगवान का श्रद्धाभाव से अर्पित किया निर्वाण लड्डू
