इटावा- पुलिस अधीक्षक रेलवे आगरा के निर्देशन में मगध एक्सप्रेस में स्कोर्ट कर रहे मुख्य आरक्षी रिंकू सिंह व आरक्षी सुखवीर सिंह को दौरान स्कोर्ट ट्रेन के फिरोजाबाद निकलने के पश्चात दौरान चैकिंग ट्रेन के कोच नं. बी1 सीट नं. 34 पर एक यात्री का बैग छूट गया है।
जीआरपी ने प्रियांशू पुत्र ईश्वरी प्रसाद निवासी लेबर कालौनी दतौंजी खुर्द फिरोजाबाद को सूचना दी वह अपनी बहन संध्या राजपूत के साथ थाना आये पुलिस ने उन्हें पिट्ठू बैग मय सामान एक लाल रंग के बॉक्स में काले मोती चैन लगा मंगलसूत्र पीली धातु सोने की, एक लेडीज छोटे पर्स में चार लेडीज अंगूठी पीली धातु सोने की जिनमें लाल धागा लिपटा हुआ है, एक प्लास्टिक बोतल, एक लेडीज बैग रंग हल्का ब्राउन, बच्चे का खिलौना, कपडे, आधार कार्ड प्रियांशू पुत्र ईश्वरी प्रसाद, पेन कार्ड था उक्त बैग मय उपरोक्त सभी सामान के सुपुर्दगी में देकर सकुशल थाना से रुखसत किया। इस सफलता में थाना जीआरपी वरिष्ठ उपनिरीक्षक गौरव वर्मा व टीम का सराहनीय योगदान रहा
जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में खोया बैग युवक के किया सुपुर्द
