दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन चंबल रीजन का प्रथम शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक रूप से सम्पन्न

ग्वालियर, 28 जुलाई। दि जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन चंबल रीजन का प्रथम ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह रेशम तारा रिसॉर्ट में अत्यंत भव्य एवं गरिमामय रूप से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मनोहर झांझरी की उपस्थिति में ध्वजारोहण से हुआ। समारोह में पूर्व अध्यक्ष कमलेश कासलीवाल ने शपथ विधि अधिकारी की भूमिका निभाई, जबकि राष्ट्रीय महासचिव विनय जैन, रीजन सहप्रभारी दिलीप मेहता, सकल जैन महापंचायत अध्यक्ष पारस जैन, दयाभावना फाउंडेशन के संरक्षक अनिल शाह, एवं समाजसेवी राजीव जैन विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जैन समाज के मीडिया प्रभारी ललित जैन भारती ने बताया कि कार्यक्रम में 15 ध्वजारोहण विभिन्न ग्रुपों — ग्रेटर ग्वालियर, अशोकनगर, अंबाह, डबरा, मुंगावली, अजितनाथ भिंड, शिवपुरी आदि की क्रमवार उपस्थिति में सम्पन्न हुए। सभा मंडप का उद्घाटन रीजन परम संरक्षक विमल शाह द्वारा किया गया। दीप प्रज्वलन एड. अशोक जैन (अंबाह), अशोक सराफ (भिंड), अम्बरीष जैन (ग्वालियर), दीपक जैन (कोलारस) द्वारा किया गया।
चित्र अनावरण समाजसेवी सौरभ गौरव जैन, संरक्षक इंजी. भरत जैन एवं अमित जैन द्वारा सम्पन्न हुआ।
संपूर्ण समारोह का सफल संचालन आदित्य जैन एवं डॉ. विकास जैन ने किया। कार्यक्रम स्थल को विशेष रूप से 150 आकर्षक स्वागत द्वारों से सजाया गया था, जिसने आयोजन की भव्यता को और बढ़ाया।
सेवा की ली शपथ
इस अवसर पर शपथ विधि अधिकारी ने नवनियुक्त अध्यक्ष अनुपम चौधरी जैन, सचिव आशीष जैन, एवं कोषाध्यक्ष रविंद्र जैन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। तत्पश्चात पूरी कार्यकारिणी टीम ने भी पदभार ग्रहण किया।
एक साथ चार नए ग्रुप बने
समारोह में पहली बार एक साथ चार नए ग्रुप – ज्ञान सागर मुरैना, अमायन, मौ एवं गोहद – की घोषणा की गई एवं उन्हें भी विधिवत रूप से शपथ दिलाई गई।
मंगलाचरण का वाचन इंजी. राजमल जैन ने एवं नृत्य नीता जैन, राखी जैन, सुनेना जैन, आकांक्षा जैन, शिवाली जैन आदि बहनों ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में मुरैना, अंबाह, भिंड, अमायन, मौ, गोहद, गुना, शिवपुरी, अशोकनगर, कोलारस, मुंगावली आदि स्थानों से बड़ी संख्या में सदस्य उपस्थित रहे।
विशेष रूप से संस्थापक अध्यक्ष डॉ. एस.के. जैन, पूर्व अध्यक्ष अनिल जैन, निवर्तमान अध्यक्ष पूनमचंद्र पाटनी, भाजपा जिला महामंत्री विनय जैन, एड. महेन्द्र जैन (मुरैना), महेंद्र टोंग्या, प्रवीण गंगवाल, महेश जैन, जयकुमार जैन, दयाभावना फाउंडेशन के महावीर जैन (अध्यक्ष) व शैलेन्द्र जैन (महामंत्री) सहित कई सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
यह समारोह चंबल रीजन में जैन सोशल ग्रुप के सशक्त और संगठित स्वरूप का प्रतीक बनकर, समाज को एक नई दिशा और ऊर्जा प्रदान करने वाला सिद्ध हुआ।

Please follow and like us:
Pin Share