इटावा सफारी पार्क मे शेरनी रुपा से जन्में मादा शावक का किया गया परीक्षण

इटावा-इटावा सफारी पार्क में पं0 दीन दयाल उपाध्याय पशुचिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय एवं गौ अनुसंधान संस्थान मथुरा के प्रो0 डा0 आर0पी0 पाण्डेय एवं वाइल्ड लाइफ एस0ओ0एस0 आगरा के वन्यजीव चिकित्सक डा0 इलैया राजा एवं उनकी टीम द्वारा इटावा सफारी पार्क, इटावा में वन्यजीवों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार हेतु भ्रमण किया गया।शेरनी रूपा से जन्में मादा शावक का अल्ट्रासाउण्ड एवं एक्स-रे द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, जिसमें शावक की शारीरिक अंगो की स्थिति सामान्य पायी गयी। गत 16 जुलाई को अपने साथी शावक की मृत्यु के पश्चात वह एकाकीपन महसूस कर रही थी एवं आहार भी अल्प मात्रा में ग्रहण कर रही थी। उक्त शावक की मनोस्थिति के दृष्टिगत सफारी पार्क के नियोनेटल हाउस में रखे गये तेंदुआ शावक के बगल के क्राल में उसे रखा गया, जिसके परिणामस्वरूप उक्त मादा शावक द्वारा अब अपना आहार उचित मात्रा में ग्रहण किया जा रहा है, साथ ही उसके व्यवहार में सम्यक सुधार हो रहा है। इसी प्रकार से तेंदुआ शावको एवं अन्य उपचाराधीन तेंदुओं का भी स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा सफारी पार्क के वन्य जीव चिकित्सकों द्वारा किये जा रहे उपचार की समीक्षा की गयी एवं आवश्यक सुझाव दिये गये। इस दौरान इटावा सफारी पार्क के उपनिदेशक डा0 विनय कुमार सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी, रूपेश श्रीवास्तव, जीव विज्ञानी बी.एन. सिंह एवं इटावा सफारी पार्क के डा0 राॅविन सिंह एवं डा0 शैलेन्द्र सिंह, पशु चिकित्सक, सुयश सचान, कम्पाउण्डर/भण्डार प्रभारी व कीपर उपस्थित रहें

Please follow and like us:
Pin Share