ग्वालियर -: परमपूज्य आचार्य श्री सुबल सागर महाराज के मंगल सानिध्य में जैन धर्म के 23 वें तीर्थंकर भगवान पार्श्वनाथ का मोक्षकल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा। इस त्रिदिवसीय निर्वाण महोत्सव 29 से 31 जुलाई तक सकल जैन समाज ग्वालियर एवं सन्मति सुबल पावन वर्षायोग समिति की ओर से आयोजित किया जाएगा। तीन दिवसीय कार्यकम समन्वयक भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र. 02, आप और हम टीम ग्रेटर ग्वालियर ओर दिगंबर जैन जागरण युवा मंच ग्रेटर के निर्देशन में कार्यकम आयोजित होगे। इस महोत्सव में थाटीपुर, उपनगर किलागेट, लश्कर, मुरार ओर समस्त जैन संस्थाएं विशेष रूप से सम्मिलित होगी।
प्रेसवार्ता में महोत्सव के मुख्य संयोजक प्रवीण गंगवाल और विकास जैन ने बताया कि 29 जुलाई मंगलवार को सुबह 07 बजे से समन्वयक भारतीय जैन मिलन क्षेत्र क्र. 02 एवं आप और हम (जैन कमाण्डों) टीम ग्रेटर ग्वालियर के साथ ग्वालियर समाज, जैन युवा मंडल, मुरार जैन समाज, थाटीपुर जैन समाज एवं सकल जैन समाज की सभी संस्थाओं के निर्देशन में जैन साधु,साध्वियों, जैन मंदिर, जैन तीर्थ रक्षार्थ हेतु जिन शासन प्रभावना रेली निकली जाएगी। इस रैली में 23 बड़े चार पहिया वाहन, बुलेट, एक्टिवा, बाईक लेकर सम्मिलित होगे। इस रैली में जैन ध्वजा, महिला केसरिया साड़ी, पुरुष व्हाइट परिधान में टोपी पहनकर सम्मिलित होगे। रैली में बैण्ड, डी.जे. भी साथ में चलेंगे। इस रैली का जगह जगह जैन समाज के लोगो भव्य आगवानी करेंगे। यह रैली नई सड़क स्थित चंपाबाग बगीची से शुरू होकर फालका बाजार, शिन्दे की छावनी, लायंस पार्क गोपाचल पर्वत, फूलबाग, जयेन्द्रगंज, दाल बाजार, नया बाजार, हुजरात रोड, दौलतगंज, माधवगंज, महाराज बाड़ा, सराफा बाजार, नई सड़क, दाना ओली, मोर बाजार, जनकगंज, हनुमान चौराहा से होती हुई वापस चंपाबाग धर्मशाला पर समाप्त होगी। तत्पश्चात आचार्य श्री के मंगल उद्बोधन होंगे।
30 को सुबह सहस्त्रनाम विधान ओर शाम को पार्श्वनाथ चालीस होगा।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि आचार्य श्री सुबल सागर महाराज के सानिध्य में 30 जुलाई को प्रातः 07 बजे से सहस्त्रनाम विधान आयोजित होगा। वही 09 बजे से आचार्य श्री के मंगल प्रवचन होगे। वही रात्रि 07 बजे से संगीतमय पार्श्वनाथ स्त्रोत, पार्श्वनाथ चालीसा ओर भक्तामर स्त्रोत कार्यक्रम आयोजित चंपाबाग धर्मशाला नई सड़क पर होगे।
31 जुलाई को ग्वालियर के इतिहास में पहली बार मुख्य 23 फुट ऊंचा निर्वाण लाडू चढ़ेगा
आचार्य श्री सुबल सागर महाराज के सानिध्य में समन्वयक दिगंबर जैन जागरण युवा मंच ग्रेटर के निर्देशन में 31 जुलाई को नई सड़क स्थित चंपाबाग बगीची में ग्वालियर के इतिहास में प्रथम बार भगवान पार्श्वनाथ के निर्वाण महोत्सव पर प्रातः 07 बजे से कल्याण मंदिर स्त्रोत विधान के उपरांत 23 फुट ऊंचा निर्वाण लाडू चढ़ाया जाएगा। वही 23 परिवार ओर से किलो के 23 निर्वाण लाडू ओर 11 किलो के 23 लाडू ओर 5 किलो के 23 निर्वाण लाडू चढ़ाए जायेंगे।
किया त्रिदिवसीय कार्यक्रम पत्रिका का विमोचन।
जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया कि प्रेसवार्ता के अवसर पर त्रिदिवसीय पत्रिका का विमोचन सन्मति सुबल मंगल वर्षा योग समिति के अध्यक्ष डा. वीरेंद्र गंगवाल, महामंत्री निर्मल पाटनी, संयुक्त अध्यक्ष पुरुषोत्तम जैन, स्वागत अध्यक्ष महेंद्र टोंग्या, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र जैन बाबा, मुख्य संयोजक कमलेश जैन महेंद्र जैन बंटी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रमोद टोंग्या, उपाध्यक्ष प्रमोद जैन प्रिंट, संयोजक विनय कासलीवाल, प्रवीण गंगवाल, मुकेश पहाड़िया पंकज जैन लाला, पंकज छाबड़ा, राजमल जैन, प्रदीप जैन सहित पदाधिकारी ने किया