आने वाली पीढ़ियों को हरा-भरा एवं संतुलित वातावरण देना हमारा कर्तव्य- प्रधान न्यायाधीश

भिण्ड 24 जुलाई 2025/मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशानुसार पंच-ज अभियान के अंतर्गत भिण्ड जिला एवं तहसील स्तर पर निरंतर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इसी क्रम में श्री उमेश पाण्डव प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, भिण्ड के निर्देशानुसार एवं सुश्री अनुभूति गुप्ता, सचिव जिला प्राधिकरण भिण्ड के कुशल मार्गदर्शन में जिला न्यायालय परिसर में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। जिसमें अशोक, कटहल, मीठी नीम, आंवला, शहतूत, अमरूद, नीबू आदि के पौधे रोपित किए गए।
उक्त अवसर पर श्री दिलीप गुप्ता, प्रधान न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय, भिण्ड श्री मनोज कुमार तिवारी (जूनि.), विशेष न्यायाधीश पॉक्सो, श्रीमती निधि नीलेश श्रीवास्तव, सीजेएम, श्री मनोज कुमार गोयल, रजिस्ट्ार, श्री आकाश शर्मा, जेएमएफसी, श्री सत्यम देवलिया, जेएमएफसी, श्री विवेक माल, जेएमएफसी, भिण्ड एवं श्री देवेश शर्मा, जिला विधिक सहायता अधिकारी भिण्ड द्वारा उपस्थित होकर वृक्षारोपण कार्यक्रम में सहयोग करते हुए पौधे रोपित किए गए।
उक्त अवसर पर श्री उमेश पाण्डव, प्रधान जिला न्यायाधीश/ अध्यक्ष द्वारा अपने उद्बोधन में व्यक्त किया गया कि आने वाली पीड़ियों हेतु विरासत में कंक्रीट की इमारतों की जगह हमें एक हरा-भरा स्वच्छ वातावरण प्रदान करना चाहिए। वृक्ष न सिर्फ हमें प्राणदायी ऑक्सीजन देते हैं बल्कि वे कॉर्बन-डाई-ऑक्साइड को अवशोषित कर, वर्तमान में ग्लोबल वार्मिग के कारण उत्पन्न खतरे को कम करने में हमारी मदद करते हैं। इसलिए हमें नियमित वृक्षारोपण करना चाहिए तथा रोपित पौधों की सुरक्षा एवं उनके बडे हो जाने तक नियमित रूप से जल की व्यवस्था भी सुनिश्चित करनी चाहिए, जिससे पौधे विकसित होकर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन में सहायक सिद्ध हो सके

Please follow and like us:
Pin Share