मंत्री कुशवाह ने गोरखी स्कूल में चल रहे निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

ग्वालियर 25 जुलाई 2025/ प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण, उद्यानिकी तथा खाद्य प्रसंस्करण मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह द्वारा शुक्रवार को ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में स्थित शासकीय गोरखी उच्च माध्यमिक विद्यालय में विधायक निधि से 19 लाख रूपए की राशि से बन रहे क्रीड़ा स्थल पर शेड निर्माण कार्य एवं स्टेज पर शेड निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया।
मंत्री श्री कुशवाह ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण कर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण और समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं से विद्यालय के छात्र-छात्राओं को खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों में बेहतर वातावरण मिलेगा। ग्वालियर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के विकास की यह नई पहल हमारे बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की ओर एक महत्वपूर्ण कदम है।
Please follow and like us:
Pin Share