जैन मिलन महिला चंदना शाखा, भिंड द्वारा अद्वितीय सेवा कार्य, जहां सेवा, संस्कार और संवेदनशीलता मिलती है, वहीं समाज के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखी जाती है। कीर्ति स्तंभ मंदिर परिसर में संचालित
श्री सम्यज्ञान दिगंबर जैन विराग विद्यापीठ में जैन मिलन महिला चंदना शाखा, भिंड द्वारा विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री तथा पानी छानने के कपड़े के छन्ने वितरित किए गए। बच्चों को शुद्ध जल सेवन के लाभों की जानकारी भी दी गई, जिससे वे स्वास्थ्य के प्रति सजग बन सकें।
इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य ब्रह्मचारी श्री वीरेंद्र जैन जी का शाखा की बहनों द्वारा सम्मान कर उनके योगदान को सराहा गया। इस अवसर पर शाखा की संस्थापिका श्रीमती नीतू जैन पहाड़िया ने कहा:”बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य के प्रति भी जागरूक करना आवश्यक है। पानी छानकर पीने की आदत उन्हें स्वस्थ जीवन की दिशा में ले जाएगी। हमारा प्रयास है कि सेवा के माध्यम से संस्कारों का संचार हो।” कार्यक्रम में सहभागिता देने वाली प्रेरणास्रोत बहनें – क्षेत्रीय संगठन मंत्री आभा जैन, अध्यक्ष सुनीता जैन, अलका जैन, मोनी जैन, प्रिया जैन, अनीता जैन, विभा जैन, अंजू जैन एवं सुमन जैन, जैन मिलन महिला चंदना शाखा की यह सेवा पहल समाज के लिए एक प्रेरक उदाहरण है। सेवा ही संस्कृति है – और यही सच्चा धर्म है
शिक्षा व स्वास्थ्य के प्रति समर्पित सेवा – जैन मिलन महिला चंदना
