शहरी टीकाकरण सुदृढ़ीकरण सर्वीलेंस कार्यशाला डब्ल्यू.एच.ओ. के सहयोग से सम्पन्न

ग्वालियर -कलेक्टर ग्वालियर श्रीमती रुचिका सिंह चौहान के मार्गदर्शन में शहरी टीकाकरण सुदृढ़ीकरण सर्वोलेंस कार्यशाला डब्ल्यू.एच.ओ.के सहयोग से गुरूवार 24.07.2025 को सम्पन्न हुई, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सचिन श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यशाला व्यवस्थित रूप से आयोजित की गई जिसमें शहरी क्षेत्र के अधिकारी/ कर्मचारियों उपस्थित रहे उन्होंने बताया कि कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों के टीकाकरण से सम्बंधित जानकारी ली गई, उन्होंने कहा कि आज की कार्यशाला से निश्चित तौर पर ग्वालियर शहर के बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को लाभ होगा और उनका टीकाकरण शत-प्रतिशत होगा जो प्रतिभागी आज कार्यशाला में आये हैं और प्रशिक्षण , जानकारी प्राप्त किया है वह अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को जानकारी व प्रशिक्षण देंगे एवं सर्वीलेस अच्छे से करें, मुझे यह भी शिकायत न मिले की कोई बच्चा टीकाकरण से छूटा हो ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अशोक खरे ने टीकाकरण की जानकारी दी और जो बच्चे खसरा-रूबेला, गलघोंटू , टी.बी., काली खांसी , टिटनेस, एकाएक लुंज-पुंज (एएफपी ) जैसी बीमारी पर विस्तार से चर्चा की ।
सर्वीलेस क्या होता है विस्तार से बताया कि सर्वेलेंस की क्वालिटी उच्च स्तर एवं गुणवत्ता पूर्ण होना चाहिए इसी सर्वे का आधार पर राष्ट्रीय स्तर की पोलिसी बनाई जाती है इस लिए सर्वीलेस का महत्व अधिक है।
साथ ही डब्ल्यूएचओ. के एस.एम.ओ. डॉ.एम.एस. राजावत ने जन्म से 5 वर्ष तक के बच्चों को कौन से और कब टीका लगाया जाता है बताया साथ ही कौन सा टीका किस बीमारी से बचाता है विस्तार से बताया, साथ ही टीकाकरण हेतु बच्चों की ड्यू लिस्ट टीकाकरण के लिए एक माह पूर्व बन जाये यह क्यों जरूरी है अगर अगर बीच में कोई बच्चा बाहर कहीं से आता है तो आशा उसका नाम भी ड्यू लिस्ट में जोड़ ले ताकि टीकाकरण के दिन कोई भी बच्चा बिना टीकाकरण के न छूटे, साथ ही डॉक्टर एम.एस. राजावत ने प्रतिभागियों से टीकाकरण से सम्बंधित एक्सरसाइज भी कराई व प्रतिभागियों के सवालों एवं संकायों का समाधान किया

Please follow and like us:
Pin Share