ग्वालियर, 24 जुलाई। दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर ग्वालियर की महिला इकाई द्वारा आयोजित मासिक ‘उमंग सखी मिलन’ इस बार तिरंगा थीम पर देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहा। आयोजन दालचीनी रेस्टोरेंट में संपन्न हुआ, जहां सखियों की सजधज और उत्साह देखते ही बनता था। हर कोई तिरंगे के रंगों में रंगा नजर आया, जिससे माहौल देशप्रेम से सराबोर हो गया। महिमा चौधरी, मधु जैन, प्रियंका जैन, हेमा जैन एवं प्रियंका जैन के संयोजन में आयोजित इस मिलन समारोह में सभी सदस्याएं तिरंगे रंग की साड़ी एवं सूट में सजकर आईं। कार्यक्रम की शुरुआत जोशीले देशभक्ति गीतों पर नृत्य से हुई, जिससे माहौल में जोश भर गया।
इसके बाद देशभक्ति से जुड़े रोचक गेम्स और राष्ट्रगान की महत्ता पर चर्चा ने कार्यक्रम को भावनात्मक और प्रेरणादायक बनाया। डीजे पर देश भक्ति की धुनों पर थिरकती सखियों ने हाऊजी गेम्स का भी जमकर लुत्फ उठाया।सरप्राइज क्वेश्चन विनर्स: अंकिता जैन, कमलेश जैन, ममता जैन, पूजा जैन, सारिका जैन, नीता जैन, शिवाली जैन, सुनैना जैन, राखी जैन, चांदनी जैन।
गेम विनर्स हैंड शोल्डर गेम में रश्मि जैन एवं सारिका जैन विजेता रहीं।
अंत में स्वादिष्ट व्यंजनों के साथ सभी ने इस देशभक्ति से भरे दिन को यादगार बना लिया। आयोजन ने न केवल मनोरंजन किया, बल्कि सभी के हृदय में राष्ट्रप्रेम की भावना को भी और गहराई दी
दिगंबर जैन सोशल ग्रुप ग्रेटर ग्वालियर की महिला शक्ति ने देश भक्ति गीतों पर किया डांस
