मुरैना। सिटी कोतवाली क्षेत्र के पीएम हाउस चौराहे पर दो बाइकों की भिड़ंत में आशा कार्यकर्ता सहित दो लोग घायल हो गए, जिन्हें उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार सरायछोला थाना क्षेत्र के गौसपुर पंचायत के छत्ते का पुरा गाँव निवासी रामलखन माहौर अपनी 35 वर्षीय पत्नी सुनीता जो आशा कार्यकर्ता है, रविवार को सुनीता अपने शासकीय कार्य के चलते पति रामलखन के साथ बाइक से मुरैना आई हुई थी। जब रामलखन की बाइक शहर की जेल रोड स्थित डेड हॉउस चौराहे से गुजर रही थी, तभी विपरीत दिशा से चले आ रहे एक बाइक सवार ने रामलखन की बाइक से टक्कर मार दी, जिससे रामलखन की बाइक सड़क पर गिर पड़ी और दोनों पति पत्नी घायल हो गए। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डियूटी पर उपस्थित डॉक्टर व नर्सिंग स्टॉफ ने इलाज किया। –