जैन स्वर्ण मंदिर में पंचमेरु के छठवें स्थापना दिवस पर हुआ संगीतमय पंचमेरू विधान, चढ़ाए महाअर्घ्य

ग्वालियर – देशभर के जैन धर्मावलम्बियों के आस्था और श्रद्धा का केन्द्र ग्वालियर डीडवाना ओली में स्थित दिगंबर जैन स्वर्ण मंदिर कमेटी के तत्वाधान में आज शुक्रवार को छठवें पंचमेरू स्थापना दिवस के अवसर पर संगीतमय पंचमेरू विधान का भव्य आयोजन स्वर्ण मंदिर में किया गया। पंचमेरू विधान की महिमा का गुणगान कर महाअर्घ्य समर्पित करें। वही चांदी का छत्र भगवान महावीर की प्रतिमा के ऊपर चढ़कर समर्पित किया गया।

जैन समाज के प्रवक्ता सचिन जैन ने बताया की पंचमेरू विधान शुभारंभ विधानाचार्य पंडित अनुभव प्रकाश जैन ने पंचमेरू विधान पूजन में सर्वप्रथम सुदर्शन मेरु, द्वितीय विजय मेरु, तृतीय अचल मेरु चौथी मंदिर मेरु और पांचवी विघुन्माली मेरु सहित पंचमेरु के 80 जिनालयों में विराजमान भगवन्तों के अनन्त गुणों की वंदना कर मंडप पर भक्तिभाव के साथ महाअर्घ्य प्रवीण गंगवाल, निर्मल सोनी, रतन अजमेरा, प्रियांक पाटनी, संदीप सेठी, सुरेंद्र सोनी, अनूप सोगानी के द्वारा समर्पित किए गए।इस अवसर पर भोपाल से पधारे पंडित विवेक शास्त्री ने पूजा में चढ़ाए जाने वाले अष्ठ द्रव्य की महिमा बताई। वही संगीतमय भजनों पर महिला वा पुरुषवर्ग द्वारा सामूहिक भक्ति की। पंच मेरु स्थापना दिवस के अवसर पर भगवान के समक्ष चांदी का भव्य छत्र दान दातार सौभाग्य परिवार संजीव अंजना जैन दिल्ली द्वारा प्रदान कर अर्पित किया गया। पंचमेरु विधान स्थापना पर स्वर्ण मंदिर प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष प्रवीण गंगवाल, उपाध्यक्ष मृणाल क्षेत्रपाल्या, राजकुमार सेठी, सचिव अंकित पाटनी, सहसचिव निर्मल सोनी, प्रमोद सोगानी, कोषाध्यक्ष प्रदीप कटारिया, ऑडिटर अखिलेश सोनी, कार्यकारिणी सदस्य अनिल शाह, अमित कटारिया, अमोलक पाटनी, अतुल बज, जयंत भौंच, प्रियांक पाटनी, प्रमोद गंगवाल रतन अजमेरा, संजय गिरधरवाल, शोभित पाटनी, संदीप पाटनी, संदीप सेठी, यतीन्द्र बडजात्या के द्वारा पूजन की गई। इस अवसर पर निर्मल पाटनी, सत्येंद्र बाकलीवाल, नरेंद्र सोनी, मुकेश पहाड़िया सहित स्वर्ण मंदिर महिला मण्डल अध्यक्ष मोनिका सेठी ,सरोज भींच, शशि बाकलीवाल, तेजकुमार सोनी, डेज़ी अजमेरा, चंदा गंगवाल, मनोरमा पांड्या, माधवी शाह, मिट्ठू सेठी,अंजू भौंच,नमिता पाटनी, रेणु पाटनी, सहित काफ़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे।

Please follow and like us:
Pin Share